अंबिकापुर@विकसित भारत के लिए विवि में नए विभाग व कोर्स खोलने की आवश्यकता : कुलपति

Share


अंबिकापुर,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय एवं राजीव गॉधी स्नातकोार महाविद्यालय, द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन सोमवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राजीव मिश्रा, पूर्व आईएफएस तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने की। कुलपति ने कहा कि हमे विश्वविद्यालय में विभिन्न नए विभाग,रिसर्च सेन्टर, नए-नए पाठ्यक्रम खोलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होने कहा की विश्वविद्यालय को 12 बी के लिए प्रयास कर उसके सभी मापदण्डों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगामी नैक प्रत्ययन की तैयारी जोर-शोर से करने के निर्देश दिए। उन्होने एक्यूएआर के डाटा को दो हफ्तों में अपलोड करने के निर्देश समिति के सदस्यों को दिए। उन्होंने कहा की विकसित भारत बनाने के लिए सबसे पहले अपने आपकों विकसित करना आवश्यक है। इसलिए इसकी शुरूवात विश्वविद्यालय के नए विभाग तथा कार्स खोलने के साथ किया जाना आवश्यक है। वक्ता के रूप में प्रो. व्हीके सिंह, इंद्रा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के प्राध्यापक तथा कार्यपरिषद के सदस्य ने एमरजिंग इसुश और सस्टेनेबल डेवलप्मेन्ट के उपर विस्तार से चर्चा की। डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, प्राध्यापक, पीजी कॉलेज ने विकसीत भारत विजन इंडिया 2047 के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अगले 25 साल में किन-किन परियोजनाओं पर देश को विकसित बनाने में कार्य करना है इस पर अपना पावरपाइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी ने बोलियों एवं भाषाओं के द्वन्द के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के समन्वयक आनंद कुमार की महती भूमिका रही। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव बिनोद कुमार एक्का द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में संभाग के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply