अंबिकापुर@स्कूल बस में बैठाने आए पोते को दादा के सामने ट्रक ने कुचला,मौत

Share


अंबिकापुर,05 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। एनएच अंबिकापुर-रामानुजगंज के अलखडीहा चौक पर सोमवार की सुबह दादा अपने पांच वर्षीय मासूम पोते को स्कूल बस में बैठाने जा रहा था। तभी बेकाबू ट्रक ने मासूम को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह हुए इस घटना से नाराज लोगों ने लगभग दो घण्टे तक सडक¸ जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश और वाहनों की गति धीमी करने घटनास्थल के पास स्टापर लगवाए जाने के बाद लोग शांत हुए।
ग्राम अलखडीहा निवासी सुधीर एक्का का पुत्र आदित्य उम्र 5 वर्ष यूकेजी का छात्र था। झींगों के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करता था। वह प्रतिदिन बस से स्कूल े आना-जाना करता था। सोमवार को आदित्य को स्कूल जाने की इच्छा नहीं थी। उसके दादा चंद्रबली एक्क उसे स्कूल बस में बैठाने के लिए लाए थे। सडक¸ के दूसरी ओर जाकर दोनों खड़े थे। स्कूल बस आई तो उसके दादा उसे बस में बैठाने की तैयारी कर रहे थे तभी वह मौका पाकर घर की ओर भागने का प्रयास कर रहा था और सडक¸ को पार कर रहा था तभी बलरामपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दादा के सामने हुए इस हादसे से वे बेसुध हो गए। ट्रक चालक तेजी से भाग गया। इधर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया।अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। घटनास्थल के दोनों ओर बसों, ट्रक के साथ अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर तथा थाना प्रभारी राजेश खलखो घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। एसडीएम ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए तत्काल कर स्टाफ पर मंगवाकर घटनास्थल के आसपास लगवाया ताकि वाहनों की गति कम हो सके, इसके साथ ही उन्होंने नियमों के तहत कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply