अधिकारी भी है परेशान
नक्शा,खसरा,बटांकन के कई मामले पेंडिंग
रायपुर,04 फरवरी 2024 (ए)। राजस्व विभाग में नक्शा खसरा सहित अन्य कार्यों के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर पिछले तीन महीनों से ठप पड़ा है। इसकी वजह से भू- नक्शा का काम अधर में लटका हुआ है। बताया जा रहा है पिछले तीन महीने से सॉफ्टवेयर ठप होने की वजह से विभाग में बटांकन,नमांमंतरण के हजारों मामले लंबित है। जिसकी वजह से आम जनता सहित अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं । सॉफ्टवेयर में सुधार नहीं होने की वजह से अधिकारी भी नागरिकों को जवाब देने से बच रहें है। जानकरी के अनुसार एप को बनाने के बाद सॉफ्टवेयर में और भी समस्या आने लगी है। पटवारियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर पहले से और ज्यादा खराब हो चुका है। उसकी गति धीमी हो गयी है कभी खुलता है कभी नहीं खुलता है। जिसकी वजह से कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से राजस्व से जुड़ा मामला पेंडिंग होता जा रहा है।
मंत्री से शिकायत,
फिर भी कोई सुधर नहीं
पिछले तीन महीनों से सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते बटांकन ,नामांतरण के आलावा नक्शा भी निकालने में समस्या आ रही है। इस समस्या को लेकर राजस्व मंत्री टांकराम वर्मा से पटवारी संघ के द्वारा शिकायत भी की गई है। मंत्री से शिकायत के बाद भी अब तक इस मामले का केवल आश्वासन के आलावा और कोई प्रगति नजर नहीं आ रही है। जबकि मंत्री टांकराम वर्मा ने अधिकारीयों को सॉफ्टवेयर में जल्द सुधर करने के निर्देश भी दिए थे।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …