नई दिल्ली,@दिल्ली पुलिस ने विधायक की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर आतिशी को नोटिस दिया

Share

नई दिल्ली,04 फरवरी 2024 (ए)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी को नोटिस दिया है। जानकारी के अनुसार, मंत्री को उन आरोपों के संबंध में नोटिस दिया गया है कि भाजपा आप विधायकों के खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रही है।सूत्रों के अनुसार, इससे पहले दिन में जब पुलिस टीम आतिशी के आवास पर पहुंची थी, तब उन्होंने अपने अधिकारी को नोटिस प्राप्त करने का निर्देश दिया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय को समन भेजा था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिए गए क्राइम ब्रांच के नोटिस में लिखा है, आपके द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में प्राप्त शिकायत पर अपराध शाखा जांच कर रही है कि भाजपा ने आप के मौजूदा विधायकों को पार्टी छोड़ने और पार्टी में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की है।
मनीष सिसोदिया 17 फरवरी तक जेल में ही रहेंगे
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने एक बार फिर राहत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक बढ़ा दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने शनिवार दिल्ली शराब घोटाला मामले की सुनवाई करते हुए मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया और उनकी जेल 17 फरवरी तक बढ़ा दी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply