Breaking News

रायगढ़@निरीक्षक को मिली आजीवन कारावास की सजा

Share

रायगढ़,04 फरवरी 2024 (ए)। लगभग 3 साल पहले नवंबर 2020 मे छः वर्षीय पीçड़ता अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी,अभियुक्त ने पीçड़ता को जाम देने का लालच देकर अपने घर बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर उसके साथ बलात्कार की घृणित घटना को अंजाम दिया। पीçड़ता की सहेलियों ने घटना की जानकारी पीçड़ता की चाची को दी। चाची अभियुक्त के घर गई जहाँ पीçड़ता दरवाजे पर ख़डी थी, पूछने पर उसने पूरी घटना बताई, जिस पर तत्काल पीçड़ता को प्राथमिक इलाज मुहइया करवा अभियुक्त के विरूद्ध 376 आईपीसी और 4,6 पॉस्को एक्ट की एफआईआर लिखी गई। सम्पूर्ण विवेचना पूरी कर अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर माननीय न्यायालय मे चालान पेश हुआ, जहाँ विशेष लोक अभियोजक परवेज अख्तर द्वारा पैरवी की गई। जहाँ अभियुक्त को दोष सिद्ध करार दिया गया।
इस अपराध का विवेचना आर्शीवाद राहटगांवकर ने किया हैऔर इसी तरह रायगढ़ जिले के तमनार थाने में पदस्थ रहकर हर तरह के ऐसे कई मामले में त्वरित कार्रवाई कार्य करते देखने को मिलता रहा। और वहीं आपको बता दें,अब निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर की पदस्थापना तमनार थाने से तबादला कर धरमजयगढ थाने में की गई है। और अब यकीन है कि धरमजयगढ थाने में भी संवेदनशील थानेदार की असर देखने को मिलेगी।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply