नई दिल्ली,@सीबीडीटी ने कहा…विधानसभा चुनावों मेंपहले की तुलना में अधिक नकदी हो रही जब्त

Share


नई दिल्ली,04 फरवरी 2024 (ए)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के दौरान आयकर विभाग द्वारा पहले की तुलना में काफी अधिक नकदी जब्त की जा रही है। आयकर विभाग ऐसे मामलों के अलावा उन मामलों की भी जांच कर रहा है, जिनमें छापेमारी और अन्य कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में बेहिसाब मुद्रा और आभूषणों का पता चला है।नितिन गुप्ता ने कहा कि यह पाया गया है कि पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में जब्त नकदी में काफी वृद्धि हुई है। निर्वाचन आयोग ने पिछले साल बताया था कि पांच राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावों के दौरान बरामदगी में वृद्धि हुई है।
कितने मूल्य की
जब्त की गईं वस्तुएं
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इन राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गईं, जिनमें नकदी, आभूषण, मादक पदार्थ, शराब और अन्य सामान शामिल हैं। यह इन राज्यों में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती (239.15 करोड़ रुपये) से सात गुना से अधिक है। इसी तरह, 2022 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान जब्त नकदी 2017 की तुलनात्मक अवधि की तुलना में छह गुना अधिक थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ महिला ने अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

Share वजह भी काफी हैरान करने वालीनई दिल्ली,23 नवम्बर 2024 (ए)। दिल्ली से दिल दहला …

Leave a Reply