सुकमा/बीजापुर,@ नक्सलियों ने कहाःसुकमा हमले के लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदारमारे गए दो माओवादियों की तस्वीर भी की जारी

Share


सुकमा/बीजापुर,03 फरवरी २०२४ (ए)। माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने नक्सलियों के बटालियन नंबर एक ने हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही हमले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,सीएम विष्णुदेव साय और राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा को जिम्मेदार बताया है।
सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकुलगुड़म में हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है। इस हमले में कंपनी नंबर दो की सेक्शन कमांडर माड़वी राजे और बटालियन सदस्य माड़वी बोज्जा की मौत हुई है। प्रेस नोट में इसकी जानकारी देते हुए नक्सलियों ने हमले में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर भी जारी की है।
मंगलवार को इसी हमले में तीन जवान शहीद हुए थे और 14 जवान घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के बीजापुर दौरे के बीच नक्सलियों ने यह प्रेस नोट जारी किया है।
तीन जवान हुए थे शहीद
मंगलवार को ही सुकमा और बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में नए सुरक्षा कैंप स्थापना के बाद जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त पर निकली कोबरा/ एसटीएफ/डीआरजी बल के जवानों पर माओवादियों ने फायरिंग की। सुरक्षा बल ने भी माओवादियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्यवाही की। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं। वहीं 14 जवान घायल हैं। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। सभी का इलाज रायपुर में चल रहा है।

नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठेड़ में दो नक्सली ढेर,
12 बोर के बंदूक भी बरामद
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की
अभी तक पहचान नहीं हुई

नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जब भी मौका मिलता है फोर्स पर अटैक करने से चूकते नहीं है। आज नारायणपुर में पुलिस और नक्सली के बीच फिर से बड़ी मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
अबूझमाड़ के गोमागाल के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के शव के साथ ही मौके से 12 बोर बंदूक भी बरामद किए गए हैं। हालाकि अभी तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply