कुसमी,@युवा कांग्रेस ने रोज़गार दो न्याय दो” कार्यक्रम के तहत कुसमी में निकाली थी मशाल रैली

Share


कुसमी,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कुसमी, युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम के तहत शुकवार की शाम मशाल रैली निकाली थी, यह रैली नगर पंचायत कुसमी बस स्टैंड से शुरू कर शिव चौक में समाप्त की गई।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथो में मशाल लिए मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से रोज़गार की माँग की ,युवा कांग्रेस के लोगो ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा करते हुए साा हासिल की मग़र पिछले 10 वर्षों में उनका ये वादा जुमला साबित हुआ। युवा कांग्रेस बलरामपुर प्रभारी राहुल जयसवाल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने देश में फैली नफ़रत को कम करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी,अब उसी तर्ज में वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले है।जिसका उद्देश्य देशवासियों को उनका हक और न्याय दिलाना है।राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस रोजगार दो न्याय दो” अभियान चलाकर युवाओं की आवाज न्याय मिल जाने तक बुलन्द करती रहेगी।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुज्जसम नजर महासचिव पूर्णिमा सेमरिया सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर उपाध्यक्ष मुद्दसिर इराकी कुसमी लाक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवधन भगत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद उरांव पार्षद वाहिद अली बालेश्वर राम युवा कांग्रेस से रामेश्वर राम,बृजमोहन पैकरा,मुनेलाल नागवंशि,राजदेव राम,विक्रम गुप्ता, एडिथ एलिन तिर्की, अंजना कुजुर,अर्चना नायक, किशोर कुजुर,प्रमोद लकड़ा,लिखेश्वर,रामचन्द्र भगत एवं काफी संख्या में कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply