- क्या ऐसे मीडिया प्रतिनिधि के सहारे भाजपा बढ़ाएगी अपना कदम,या ऐसे मिडिया प्रतिनिधि को तत्काल हटाने भाजपा कोरिया करेगी पहल?
- भाजपा के मीडिया प्रतिनिधि पर शराब पीकर उत्पात मचाने के दौरान हुई कार्यवाही,आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुई पुलिस प्राथमिकी…
- बैकुंठपुर बस स्टैंड में भाजपा मीडिया प्रतिनिधि शराब पीकर मचा रहा था उत्पात,शराब पीकर उत्पात मचाना है पहले की आदत…
- नशे में सोशल मीडिया में भी लिखते हैं अपशब्द,गुरुवार की रात सोशल मीडिया में अधिकारियों के लिए लिखा अपशद बना कार्यवाही का कारण:सूत्र

-रवि सिंह-
कोरिया,03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। भाजपा कोरिया मीडिया प्रभारी की गिरफ्तारी हुई है जो शराब के नशे में सार्वजनिक जगह पर उत्पात मचाने के नाम पर हुई है साथ ही प्रतिनाधात्मक धाराओं के तहत उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई है जेल दाखिला उसका हुआ है। भाजपा मीडिया प्रतिनिधि के ऊपर कार्यवाही के बाद अब कोरिया जिले के पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मामले में हांथ ही मलते नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके चाहने के बावजूद दो दिनों से मीडिया प्रतिनिधि जेल में निरुद्ध है। बताया जा रहा है की भाजपा मीडिया प्रतिनिधि को जेल से रिहा कराने के लिए कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष ने कलेक्टर कोरिया से बात की जिसमे कलेक्टर ने यह कहकर उन्हे मना कर दिया की बात उनके सम्मान की है इसलिए इस विषय में वह कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। अब पत्रकार आगे लाए गए हैं जो धरना देकर दबाव बनाने में लगे हुए हैं उसमे उन्हे कितनी सफलता मिलती है प्रशासन कलेक्टर दबाव में आते हैं की नहीं देखने वाली बात होगी। वैसे भाजपा मीडिया प्रतिनिधि अपनी आदत से लाचार है अधिकारियों के सम्मान की बात तो दूर वह महिला सम्मान को भी सोशल मीडिया में तार-तार करते हैं जो उनकी आदत है। बता दें की कोरिया जिला भाजपा मीडिया प्रतिनिधि के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हुई है और सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में उनके ऊपर बैकुंठपुर पुलिस थाने में आबकारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है जैसा की सूत्रों का कहना है। वैसे सूत्रों का यह भी कहना की आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के बाद भाजपा मीडिया प्रतिनिधि कोरिया को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। भाजपा मीडिया प्रतिनिधि के विरुद्ध वैसे तो बैकुंठपुर पुलिस ने शराब पीकर सार्वजनिक जगह बैकुंठपुर के बस स्टैंड में उत्पात मचाने की का आरोप तय किया है वहीं शांति भंग करने के कारण उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा है लेकिन सूत्रों का कहना है की मामला कुछ और है और मामला जिले के आला अधिकारियों के विरुद्ध सोशल मिडिया पर देर रात आपçाजनक लिखना वह भी शराब के नशे में रहते हुए लिखना भाजपा के कोरिया जिले के मीडिया प्रभारी को मंहंगा पड़ गया और उसे जेल की हवा खानी पड़ी। भाजपा कोरिया के जिस मीडिया प्रतिनिधि को पुलिस ने 1 फरवरी को देर रात शराब नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है वह आदतन है ऐसा कृत्य करने में और वह लगभग प्रतिदिन ऐसे कृत्य करने में माहिर हो चला है। अधिकारियों के लिए कई बार महिला अधिकारियों के लिए भी वह आपçाजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर कर चुका है वहीं है बार वह माफी मांगकर बच भी निकला करता था।
पुलिस प्राथमिकी में नाम गलत दर्ज,क्या भाजपा मीडिया प्रतिनिधि ने नाम बताया गलत या उसे बचाने यह कोई तरकीब
भाजपा कोरिया मिडिया प्रतिनिधि पर शराब पीकर सार्वजनिक जगह पर उत्पात मचाने का आरोप लगा है वहीं उसके अंतर्गत ही उसके विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही हुई है और उसे जेल भी भेजा गया है जैसा सूत्रों का कहना है। अब यदि पुलिस की प्राथमिकी बैकुंठपुर की देखी जाए तो मिडिया प्रतिनिधि कोरिया भाजपा का नाम प्राथमिकी में गलत दर्ज है। भाजपा मिडिया प्रतिनिधि कोरिया जिस नाम से जाना जाता है वहीं वह जिस नाम से पहचान रखता है अपनी वह नाम ही प्राथमिकी में दर्ज नहीं है। पिता का नाम बल्कि सही है। अब या तो उसने खुद गलत नाम बताकर पुलिस को गुमराह किया है या तो उसका प्रचलित नाम उसका असली नाम नहीं है या फिर उसे बचाने उसका नाम गलत लिखा गया है प्राथमिकी में ऐसी तीन संभावनाएं हैं। वैसे बात जो भी हो यह देखना पुलिस का काम है की क्या गलत क्या सही है और उस अनुसार भी कार्यवाही करनी चाहिए और यदि नाम गलत बताया गया है तो फिर उसके विरुद्ध गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाकर कार्यवाही करना चाहिए।
जब बात जिले के आला अधिकारियों पर आई हुई कार्यवाही,क्या आम लोगों के विरुद्ध सोशल मीडिया में गलत लिखना अपराध नहीं?
भाजपा कोरिया मीडिया प्रतिनिधि के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही हुई है,आरोप भले ही सार्वजनिक स्थल पर देर रात उत्पात मचाने का शांति भंग करने का लगाया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है बात जिले के आला अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक लिखना वह भी देर रात लिखना भाजपा कोरिया मीडिया प्रतिनिधि को मंहगा पड़ा है वह भी शराब के नशे में धुत्त होकर। अब यदि भाजपा कोरिया के मीडिया उक्त मीडिया प्रतिनिधि जिसके ऊपर पुलिस कार्यवाही हुई है की बात की जाए तो वह आदतन है ऐसा कृत्य वह हमेशा से करता चला आ रहा है और चूंकि अब तक वह आम लोगों के लिए छोटे अधिकारियों के लिए ऐसा लिखता चला आया है सोशल मीडिया में जिसपर शिकायत के बाद भी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया कार्यवाही नही की और उसका मनोबल इतना बढ़ा कि वह जिले के आला अधिकारियों को अपशब्द लिखने लगा। जिले के आला अधिकारियों की बात सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई और उक्त आरोपी पर कार्यवाही की। अब सवाल यह है की क्या आम लोगों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गलत लिखना अपराध नहीं है आम लोगों का कोई मान सम्मान कानून की नजरो में नहीं है।
हाल में ही भाजपा मीडिया प्रतिनिधि पर दर्ज हुई है एक अन्य प्राथमिकी,धमकी देने सहित गाली-गलौज का लगा है आरोप
भाजपा मीडिया प्रतिनिधि मूल रूप से एमसीबी जिले के निवासी हैं लेकिन उन्हे जिले का भाजपा मीडिया प्रतिनिधि बनाया गया है और जिनकी आदत में शुमार है की वह देर रात काफी अक्रोशित हो जाते हैं और वह कहीं भी किसी को भी गाली देने धमकी देने से परहेज नहीं करते। सोशल मीडिया में तो जैसे शब्द वह लिखते हैं वह अमर्यादित की श्रेणी से भी ऊपर है जो शायद ही सभ्य समाज स्वीकार कर सके। फिलहाल वह बैकुंठपुर जेल में निरुद्ध हैं और आरोप भले उनके ऊपर कुछ और लगा है लेकिन वह सोशल मीडिया में जिले के अधिकारियों को देख लेने की बात लिख रहे थे इसलिए कार्यवाही हुई है जो सर्विदित है। भाजपा मीडिया प्रतिनिधि वैसे आदतन हैं ऐसे कृत्यों के लिए लेकिन उनके विरुद्ध अपराध दर्ज इसलिए नहीं होता था क्योंकि वह भाजपा के मिडिया प्रतिनिधि हैं। भाजपा के मिडिया प्रतिनिधि के ऊपर एक अन्य मामला दर्ज हुआ है जो गत माह एमसीबी जिले के पोड़ी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है जो देखा जा सकता है। आरोप यह लगा है की उन्होंने एक परिवार को धमकाने का प्रयास किया है और गाली-गलौज भी उन्होंने ने की है। अब उसके तत्काल बाद उन्होंने कलेक्टर कोरिया को सोशल मीडिया में देख लेने की धमकी दी है जिसके बाद वह जेल की हवा खा रहे हैं।
जिला प्रशासन भाजपा मीडिया प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा
सूत्रों की माने तो इस बार कोरिया का जिला प्रशासन इसलिए भाजपा मीडिया प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाया क्योंकि इस बार मामला जिले के आला अधिकारियों से जुड़ा हुआ था और भाजपा मीडिया प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया के एक समूह में जिले के आला अधिकारियों को लेकर आपçाजनक लिखना शुरू किया था। सोशल मीडिया पर लगातार अपात्तीजनक लिखने की वजह से जिला प्रशासन खासकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उसने भाजपा मीडिया प्रतिनिधि कोरिया का हालिया लोकेशन ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर मामले में सोशल मीडिया में आपçाजनक वह भी जिले आला अधिकारियों के संदर्भ में लिखना भाजपा कोरिया मिडिया प्रतिनिधि को महंगा पड़ गया वह भी शराब के नशे में धुत्त होकर। भाजपा के जिस मीडिया प्रतिनिधि पर कार्यवाही हुई है वह शराब के नशे में ही सोशल मीडिया में सक्रिय हो पाता है शेष सामान्य हालत में वह कुछ भी लिखने और कुछ कहने से परहेज रखता है जिससे समझा जा सकता है की उसकी मानसिक स्थिति शराब की वजह से शायद सामान्य नहीं रहती जब वह नशे में रहता है तब वह और अधिक खराब हो जाती है और फिर वह मर्यादा को तार तार करने से भी परहेज नहीं करता।
क्या अब भाजपा कोरिया ऐसे शराबी मीडिया प्रतिनिधि को मीडिया प्रतिनिधि की जिम्मेदारी से मुक्त कर पार्टी की छवि धूमिल होने से बचाएगी…?
भाजपा मीडिया प्रतिनिधि कोरिया फिलहाल शराब पीकर शांति भंग करने के मामले में जेल में बंद हैं जैसा सूत्रों का दावा है। वैसे पुलिस प्रथिमिकी बैकुंठपुर पुलिस थाने की देखी जाए तो उसमे आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया मुलाहजा के बाद शराब पीकर बस स्टेंड बैकुंठपुर में देर रात उत्पात मचाने की बात भी प्राथमिकी में लिखी हुई है और वहीं जमानती अपराध होने के कारण भाजपा मीडिया प्रतिनिधि को मुचलका पर छोड़े जाने की भी बात कही गई है। लेकिन सूत्रों का यह कहना भी है की भाजपा मीडिया प्रतिनिधि पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है और भाजपा मीडिया प्रतिनिधि को उसके अंतर्गत जेल भेजा गया है। अब सूत्रों का दावा अपनी जगह लेकिन शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप भाजपा कोरिया मीडिया प्रतिनिधि पर लगा है और कार्यवाही भी है ऐसे में कोरिया जिला भाजपा क्या ऐसे शराबी मीडिया प्रतिनिधि को पद से हटाएगी तत्काल और पार्टी की छवि जो उसके कारण धूमिल हो रही है उसे धूमिल होने से बचाएगी यह बड़ा सवाल है।