नई दिल्ली@रेल मंत्रालय द्वारा रेल्वे भर्ती के लिए कैलेंडर किया गया जारी

Share


नई दिल्ली,03 फ रवरी 2024 (ए)।
रेल मंत्रालय ने रेल्वे कि भर्ती के लिए कैलंडर जारी कर दिया है। इस आशय से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कैलेंडर को जारी किया है कि जिसमें जनवरी और फरवरी में सहायक लोको पायलट की,
अप्रैल से जून तक में तकनीशीयन की,जुलाई से सितंबर के दौरान गैर तकनीकी वर्ग,स्नातक स्तरीय 4, 5,6 तथा गैर तकनीकी वर्ग,स्नातक स्तरीय 2 और 3, जूनियर इंजीनियर तथा पैरा मेडिकल केटेगरी
में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लेवल 1 तथा कार्यालयीन तथा अन्य वर्ग के उम्मीदवारों कि भर्ती आयोजित कि जाएगी ।
नियमित भर्तियों के लाभ
यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर मिलेगा।
हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर ।
चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति ।
तेज़ भर्ती प्रक्रिया,प्रशिक्षण और नियुक्तियाँ ।
रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन
आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply