उदयपुर 03 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। विकासखंड उदयपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विशुनपुर में दिनांक 2-2-2024 को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती राधा रवि जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह जनपद सदस्य श्रीमती शांति राजवाड़े योगेंद्र सिंह श्रीमती कल्पना भदौरिया, दीपक सिंघल, मनीष अग्रवाल,श्रीमती ए. केरकेट्टा,श्रीमती अंजना एक्का प्रधानपठिका के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पहार अर्पित कर किया गया। सभी सम्माननीय अतिथियों का पुष्पहार,पुष्पगुच्छ, बैच व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के वर्तमान व भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खुशियों और उत्साह की छटा बिखेर दी साथ ही उपस्थित सभा का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्री पंडो सिंह पैकरा सेवानिवृा प्रधानपाठक को श्री रविकांत यादव बीईओ, श्री हेम प्रकाश साहू एबीईओ एवं माध्यमिक शाला विशुनपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। थाना उदयपुर की थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर जी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और बच्चों को पुरस्कार देकर शाला परिवार का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने शाला प्रांगण में सांस्कृतिक मंच बनवाने की घोषणा कर उत्साह को दुगना कर दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अंजना एक्का, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती गायत्री सिंह, श्रीमती सुशीला धुर्वे, श्रीमती गंगा सिंह, श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह, श्रीमती हीराबाई, श्रीमती संपçा सिंह, श्रीमती राजेश्वरी सिंह, श्री राम बिलास पैकरा, श्री तपेश्वर पंडो, श्री लाल सिंह, श्री राम मनोहर सिंह,सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं,उमेंद्र सिंह (सरपंच),भूतपूर्व छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अरविंद ध्रुव एवं संकुल समन्वयक सुरित राजवाड़े जी के द्वारा किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …