प्रतापपुर@हाथी की मौत के मामले में अन्य सात आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

Share

– संवाददाता –
प्रतापपुर,01 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र घुई अंतर्गत हाथी की मौत के बाद खुद को बचाने उसके बारह से ज्यादा टुकड़े कर अलग-अलग गड्डों में दफनाने मामले में अन्य सात आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ से दो माह पहले एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई थी और ग्रामीणों ने मामले में फंसने से बचने के लिए उसके बारह से ज्यादा टुकड़े करने के बाद अलग-अलग गड्ढों में दफना दिया था। मुखबिरों की सूचना के बाद वन विभाग को इसका पता चला था और गड्डों को खोदकर शव के टुकड़ों को बाहर निकाला गया था। मामले में दस से ज्यादा आरोपियों के होने की बात सामने आई थी और तीन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था जिनमें धुरिया गांव के नरेंद्र सिंह, जनकु और रामचंद्र शामिल थे। और माधव नाम का आरोपी फरार था। विभाग तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा था और अब फरार माधव के साथ अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। इनमें गंगाराम, लाल मोहन, प्राणबोधी, बैकनाथ, रामचंद्र और रामकिशन शामिल हैं जिन्हें आज जेल भेज दिया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply