महासमुंद@3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद

Share


महासमुंद,01 फ रवरी 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड में है जिसके तहत प्रदेशभर में वाहनों की सघन जांच के लिए जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए हैं जहां पर वाहनों की जांच की जा रही है। चेकिंग के दौरान वाहन में मिल रहे संदिग्ध सामानों के साथ वाहन को भी जब्त कर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में महासमुंद जिला पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान नकली नोटों का जखीरा बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।
महासमुंद पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस 3 करोड़ 80 लाख का नकली नोट भी बरामद कर लिया है। मुखबिर के सूचना पर सरायपाली पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर नकली नोटों से भरा पिकअप वाहन को जप्त किया । साड़ी के आड़ में छुपाकर तीन करोड़ 80 लाख नकली नोटों को पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13एयू4670 में भरकर एक युवक सारंगढ़ से रायपुर की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है । सभी नकली नोट पांच-पांच सौ के हैं. आरोपी की पहचान अरुण सिदार (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद और भी तथ्य सामने आ सकते हैं. आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है । महासमुंद पुलिस अधीक्षक इस मामले में जल्द खुलासा करेंगे । इसको लेकर सरायपाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply