दुर्ग,@वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किए 2 करोड़ड़ 64 लाख रुपये

Share


दुर्ग, 31 जनवरी 2024(ए)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से वाहनों की सघन जांच की जा रही है इस दौरान संदिग्ध अवस्था में वाहन से सामान मिलने पर उसे जब्त किया जा रहा है और चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नगद कैश जब्त किया है. इसके साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लिया है. यह मामला भठ्ठी थाना क्षेत्र का है. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी दी आयकर विभाग को दे दी है।जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भिलाई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर वन भिलाई ब्रांच के समाने से दो संदिग्ध वाहनों की देर रात पुलिस ने चेकिंग की. इस दौरान वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नगद बरामद किया गया. वहीं करोड़ों रुपये के साथ पुलिस ने सेक्टर वन के विशाल कुमार साहू समेत 2 अन्य को हिरासत में लिया है। करोड़ों रुपये नगदी मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। जिसके बाद अब आईटी विबगाह के अधिकारी हिरासत में लिए गए तीनों शख्स से पूछताछ करने में जुटी है. यह कार्रवाई भठ्ठी थाना और एसीसीयू की टीम ने की है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply