रायपुर,31 जनवरी 2024 (ए)। राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की तैय़ारियों को अंतिम रूप देने छत्त्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। पायलट का यह दौरा न्याय यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए होगी। पायलट के दौरे के दौरान वो प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
