नई दिल्ली@हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार

Share


नई दिल्ली,31 जनवरी 2024 (ए)। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डि्रंग के आरोप में सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को झामुमो नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। अपनी गिरफ्तारी से पहले, सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया और फिर उन्हें यहां ईडी कार्यालय ले जाया गया। सूत्रों ने दावा किया कि 48 वर्षीय सोरेन पूछताछ के दौरान अपने जवाबों में आनाकानी कर रहे थे। इसलिए उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में ले लिया गया।
सूत्रों ने कहा कि उम्मीद है कि ईडी सोरेन को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश करेगी और एजेंसी हिरासत में पूछताछ के लिए उसकी रिमांड की मांग करेगी। एजेंसी ने मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के दौरान सोरेन से 15 सवाल पूछे। उनसे पहली बार 20 जनवरी को पूछताछ की गई थी।
भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ःराहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, आयकर आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की
ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई कल सुबह 10ः30 बजे होगी।
हेमंत सोरेन की पत्नी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचीं
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचीं। हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से अपना इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया।
सोरेन को ईडी कार्यालय ले गई ईडी
हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय ले गई है। सूत्रों के मुताबिक, राजभवन से वापस आने के बाद सोरेन को रांची स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया।
हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा
हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने नए राज्य प्रमुख के रूप में वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया। भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे
चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधायक दल के रूप में चंपई सोरेन को हमने चुन लिया है, राज्यपाल से निवेदन है कि उन्हें शपथ दिलाएं। ईडी कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही थी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply