अंबिकापुर,31 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। मेयर इन कौंसिल की बैठक बुधवार को नगर निगम स्थित महापौर कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर डॉ. अजय तिर्की ने की। इस दौरान 25 एजेंडों पर चर्चा की गई। जिसमें सबसे अहम मुद्दा गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में निर्णय लिया गया। गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान को प्रतिक्षा बस स्टैंड में शिफ्ट कराया जाएगा। इसे लेकर एमआईसी सदस्यों ने सहमती दी है।
एमआईसी की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर चर्चा हुई। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन योजना के मुद्दे पर चर्चा की गई। जिसमें पाया गया कि पेंशन संबधी एक भी मामले पेंडिंग नहीं है। सर्वे सूची के नाम आने पर पात्रता तय किया जाता है। वहीं नगर निगम में रिक्त सहायक अभियंता के पद पर विभागीय पदोन्नति को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पाया गया कि निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड के में मात्र एक ही एसडीओ पदीप पैकरा हैं। जिनके ऊपर कार्य का दबाव रहता है। इस लिए एसडीओ दुशवंत बजाज को भी 24 वार्ड की जिम्मेदारी दी जाए ताकि कोई भी काम समय पर पूर्ण हो सके। वहीं पीएचई विभाग के लिए टेक्निकल एसडीओ नियुक्त किए जाएंगे। जिसे प्रस्ताव में शामिल किया गया। वहीं विभिन्न 30 पद रिक्त हैं। जिन्हें शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने की सहमती बनी है। वहीं निगम आयुक्त द्वारा 10 कर्मचारियों को मेरिट के आधार पर प्रमोशन किया गया है। आगे पद रिक्त होने पर पदोन्नत किया जाएगा।सरगवां स्थित वाटर पार्क में बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए खेल एवं मनोरंजन से संबंध उपकरण संचालन के लिए निगम के पास प्रस्ताव आया है। जिसे लेकर एमआईसी में चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि इसके लिए विज्ञान निकाला जाएगा और रेट तय किया जाएगा। इसके बाद पीपीटी मॉडल के तहत बनाने का निणर्य लिया गया है। वहीं पार्क के 15 प्रतिशत हिस्से में बच्चों के खेल व मनोरंजन के उपकरण लगाने की बात कही गई है। एमआईसी में निगम स्वामित्व के विभिन्न भवनों के आरक्षण शुल्क में वृद्धि को लेकर चर्चा की गई। जिसमें एमआईसी द्वारा निर्णय लिया गया है कि हर तीन साल में 15 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं सामुदायिक भवनों की रख रखाव व देख रेख के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इस कार्य के लिए विधवा व परित्यागता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। एमआईसी में गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान उन्यत्र स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें निणर्य लिया गया है कि गंगापुर शराब दुकान को हटाकर प्रतिक्षा बस स्टैंड के अंदर वाले परिसर में शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। एमआईसी की बैठक में प्रभारी निगम आयुक्त टीसी अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, शैलेंद्र सोनी, गुड्डू मेराज, गीताा प्रजापति सहित अन्य सदस्य व विभाग के प्रभारी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …