डिप्टी सीएम शिवकुमार ने मीडिया रिपोर्टों को किया खारिज
बेंगलुरु,30 जनवरी 2024 (ए)। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों को गलत और अटकलबाजी करार देते हुए खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को राज्य से राज्यसभा सीट की पेशकश की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आई हैं कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं और उन्हें कर्नाटक से राज्यसभा सीट दी जा सकती है। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने ऐसी रिपोर्टों पर एक सवाल के जवाब में कहा, “ऐसी सभी सूचनाएं झूठी हैं, ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। आप (मीडिया) ऐसी अटकलें लिख रहे हैं, ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। सोनिया गांधी ने 1999 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के बेल्लारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता दिवंगत सुषमा स्वराज को हराकर जीत हासिल की थी। शिवकुमार ने मांड्या जिले के केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे ध्वजदंड से फहराए गए हनुमान ध्वज को हटाने को लेकर विवाद के लिए भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) पर निशाना साधा।
