Breaking News

नई दिल्ली@1 फरवरी से बदल जाएंगे 6 बड़े नियम,जेब पर पड़ेगा भारी बोझ !

Share

नई दिल्ली,30 जनवरी 2024 (ए)। 1 फरवरी के बाद से 6 बड़े नियम बदलाव आ रहे हैं। इसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे इस महीने के अंत तक पूरा कर लें, नहीं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भारी बोझ। हर महीने की शुरुआत में सरकार नियमों में बदलाव करती है। जनवरी महीने का एक दिन ही बचा है। इसके बाद फरवरी का महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने 6 बड़े नियमों में बदलाव किया जा रहा है।
आरबीआई ने बदलाव कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। अब आप बिना लाभार्थी का नाम जोड़े अपने बैंक खाते से 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। पिछले साल एनपीसीआई ने 31 अक्टूबर को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था।
जिन लोगों ने अभी तक फास्टटैग केवाईसी पूरी नहीं की है। उनके फास्टटैग को प्रतिबंधित या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टटैग केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की है।
12 जनवरी 2024 को पीएफ आरडीए ने एनपीएस से आंशिक निकासी के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया। यह 1 फरवरी से लागू होगा। सर्कुलर में कहा गया है कि एनपीएस खाताधारक के व्यक्तिगत पेंशन खाते से नियोक्ता योगदान को छोड़कर 25प्रतिशत तक निकासी की जा सकती है।
इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद सरकारी नोडल कार्यालय प्राप्तकर्ता को नामांकित करता है। सत्यापन के बाद आंशिक निकासी संभव है।
भारतीय स्टेट बैंक एक विशेष होम लोन अभियान चला रहा है। इसमें होम लोन पर 65 बीपीएस तक की छूट दी जा रही है। आप 31 जनवरी 2024 तक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क रियायत का लाभ उठा सकते हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा संचालित ‘धन लक्ष्मी 444 डेज’ नाम से एफडी का लाभ 31 जनवरी 2024 तक लिया जा सकता है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!