रायपुर,@ सिसोदिया ने कांग्रेस की बूथ कमेटी प्रभारी पद छोड़ा

Share


विनोद वर्मा पर लगाए आरोप
रायपुर,30 जनवरी 2024 (ए)। विधानसभा चुनाव में हार के बाद से प्रदेश कांग्रेस में विवाद जारी है। इसी कड़ी में पार्टी के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने बूथ कमेटी के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा पर आरोप लगाए हैं।
पूर्व सैनिक सिसोदिया ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा कि वो 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और कांगे्रस के प्रधानमंत्रियों द्वारा देश के सशक्तिकरण के प्रयासों से प्रभावित कार्य करते रहे हैं। लेकिन विगत 6 माह पूर्व से जिस तरह के घटना क्रम हुए जिसमें मुझे पीसीसी डेलिगेट बनने से रोकने के लिए जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर द्वारा प्रयास किया गया। फिर उन्हें प्रदेश महामंत्री पद से मुक्त कर दिया गया।
सिसोदिया ने बताया कि उन्हें प्रभारी महामंत्री संगठन और प्रशासन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया। जो कि मुझे अपमानित किये जाने जैसा था। उन्होंने आगे कहा कि विगत 6 माह से योग्यता, कार्यक्षमता व निष्ठा के अनुरूप कोई जिम्मेदारी संगठन से नहीं प्राप्त हुई है जो कि मेरे लिए अपने राजनीतिक सफर पर फिर चिन्तन करने के लिए मजबूर कर रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply