रायपुर,30 जनवरी 2024(ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ही बीजेपी आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही है बीजेपी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए लगातार कई बैठकें कर रही है। वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है।जिसको लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान भी सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि फरवरी में बीजेपी लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्या शियों की लिस्ट जारी कर सकती है। अरुण साव ने ये भी कहा कि जीतने वाले और सक्षम प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को हमेशा गंभीरता से लेती है और हमेशा नए लोगों को मौका देती रही है।

PM attends swearing in ceremony of new government at Raipur, in Chhattisgarh on December 13, 2023.