कुसमी,30 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। थाना अंतर्गत हर्री ग्राम में 28 जनवरी 2024 को थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल को मोबाईल से सुचना मिला की गांव के महेश नामक व्यक्ति के कुएं में एक लाश तैर रहा है जिसका शर बोरे से ढका हुया है,थाना प्रभारी नें सुचना पाकर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय को देने पर पुलिस अधीक्षक नें ताकाल कुसमी पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया घटना स्थल में उपनिरिक्षक बीएन शर्मा के हमराह पर पुलिस बल घटना स्थल में पहुंची,तो पुलिस नें शव के बारे में पता किया लेकिन गांव के लोग शव देखकर पहचान नहीं कर सके,फिर लोगो ने गांव के लक्ष्मण केरकेट्टा को काफी दिनों से नही देखा तो लोगो ने शक जाहिर किया लक्ष्मण के होने का,मौके पर पुलिस ने प्रार्थी सनमान पिता स्व बोलो राम उम्र 65 वर्ष के रिपोर्ट पर देहाती नासली तैयार कर हत्या की आशंका पर अंबिकापुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई फिर एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी एस के.सिंह के साथ मौके ग्राम हर्री पहुचकर बिना नंबरी अपराथ एवं अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ,201भादवि का बिना नंबरी अपराध दर्ज कर आरोपीयो की पता तलाश करने के लिये विवेचना शुरु किया गया तो पुलिस को पता चला की फदु तिर्की की बेटी सुमित्रा को 12-13 वर्ष पुर्व लक्ष्मण के साथ दोनो आपस में प्रेम विवाह किये थे लेकिन मृतक का ससुर फदु दोनो के शादी से नाराज होकर सामान्य हालत में नही हुया था ,वही दोनो पति पत्नी शंकरगढ बचवार जाकर किराये के मकान में बच्चो के साथ रह रहे थे , दोनो का आपस में संबंध अच्छा था,वही जिस स्थिति में लक्ष्मण का शव कुया में मिला था उसे देखकर लग रहा था की कातिल एक नही है बल्कि और भी है वही पुलिस तहकीकात कर रही थी की पुलिस को पता चला की फदु नें मृतक की बहन अमृता के पास फोनकर के कहा था की लक्ष्मण को हर्री भेज दो,लेकिन जो फदु कभी लक्ष्मण के परिवार से बात नही करता था जब उसके द्वारा फोन करने की बात भी संदेह के घेरे में आया,वही करीब 15 दिन पुर्व मृतक अपने सास के हाथ में मार दिया था तब फदु के द्वारा लक्ष्मण को समझाने के लिये ग्राम कोटवार विजय एवं चंदर को कहा था जब शव को कुएं में मनरुप के द्वारा देखा गया था वही बगल में खडे फदु के भाई सुखना को बुलाया गया लेकिन वो देखे बिना चला गया वहाँ से इन सब बातो का जब पुलिस को पता चला तो पुलिस नें फदु और सुखना को अपने अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया तो सुखना नें बताया कि फदु की लडकी के साथ लक्ष्मण नें शादी कर लिया था साथ ही इसकी पत्नि के साथ भी मारपीट किया था , और 23 जनवरी की रात करीब 9.30 बजे जब फदु और सुखना खाना बना रहे थे तो उस समय नशे की हालत में लक्ष्मण आया और लडाई झगडा करने लगा तब फदु पीढा से उसके छाती में मारा और सुखना टांगी से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर दोनो भाई मिलकर शव के गले व छाती में करीब 10-10 किलो का पत्थर प्लास्टिक की रस्सी से बांध कर बोरे में भर कर महेश के कुये में फेक दिया था,वही पुलिस नें दोनो आरोपीयो को गिरिफ्तार कर उनसे हत्या में प्रयुक्त की गई टांगी और पीढा को जत कर आरोपीयो को हत्या के जुर्म में न्यायिक रिमाड पर भेज दिया है, विवेचना मे थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल,उपनिरिक्षक बी.एन.शर्मा,आरक्षक जगमोहन तिर्की,संजय साहू नें विशेष योगदान दिया।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …