सूरजपुर@शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट में रखा गया दो मिनट का मौन

Share


कलेक्टर सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नशा मुक्ति हेतु लिया संकल्प

सूरजपुर,30 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलेक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही कलेक्टर रोहित व्यास सहित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों ने नशामुक्ति के तहत छाीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने,अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने,तन,मन,धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथासंभव नशा पीडि़यों से व्यक्तिगत संम्पर्क कर उन्हे नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply