खड़गवां@खडगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुएभ्रष्टाचार के बड़े-बड़े कारनामे

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,30 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न फार्मासिस्ट जिसकी पदस्थापना बंजारीडाड में है उससे खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न कर रखा गया है जबकि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले तीस वर्षों से फार्मासिस्ट की पदस्थापना होने के बाद भी इस फार्मासिस्ट जो कोरिया जिले के बंजारीडाड में पदस्थ हैं जबकि कोरिया से विभाजित होकर एम सी बी जिले को बने लगभग एक वर्ष हो गए हैं उसके बाद भी ये फार्मासिस्ट खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न होने के साथ प्रोत्साहन राशि का भी लाभ लाखों रुपए का लिया गया है।
फार्मासिस्ट की पदस्थापना बंजारीडाड में होने के बाद विगत 2016 से पिछले आठ वर्षों से खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न है रहकर इस आई डी नंबर 01170060035 से लाखों रुपए की प्रोत्साहन राशि मंगवाने का मामला सामने आया है। नयी सरकार के बनने के बाद फिर एक बार चर्चा का विषय बना गया है खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न फार्मासिस्ट को प्रोत्साहन राशि में हुए घोटाले का मामला जिसमें पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में करोड़ों रुपए का किया गया वारा न्यारा । इस फार्मासिस्ट की आई डी नंबर 01170060035 से 445 केश की राशि 51403/- रूपए और 1442 केश की राशि 150302/- रूपए प्रोत्साहन राशि आई है।
पूर्व में कलेक्टर कोरिया को शिकायत की गई थी…
जिसकी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कि गई है क्योंकि सरकार भी कांग्रेस की और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक जिनके द्वारा खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सारी गतिविधियों पर खेल किया जाता है सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि इसके द्वारा और भी कई तरह के प्रोत्साहन राशि का खेल किया गया है।कांग्रेस नेता के रिश्तेदार होने का पूरा लाभ भी इन्हें भी प्राप्त हुआ जिससे शिकायत जांच महज दिखावा बन कर रह गई,? अगर सारे तथ्यों के आधार पर सही तरीके से निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े मामले उजागर हो सकते हैं ? इस संबंध में संलग्न फार्मासिस्ट रवि नाहक से उनके पिछले 2016 से खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न होने की जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मुझे सीएमओ ने संलग्न किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply