कोरबा@छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने नववर्ष मिलन एवं मंत्री लखनलाल देवांगन के अभिनंदन समारोह का किया आयोजन

Share


कोरबा,29 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के सियान सदन घंटाघर में छाीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन नववर्ष मिलन समारोह एवं वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन जी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन , अति विशिष्ठ अतिथि में सोनू भाटिया, जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा, डॉ विवेक रंजन महतो (वरिष्ठ दंत चिकित्सक), संतोष रॉय संयोजक आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा शामिल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छाीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात एसोसिएशन के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने गीतों एवं स्वरचित कविता की प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने कोरबा जिले में शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के समक्ष प्रधान पाठक प्रा. शा. के पद पर पदोन्नति से वंचित 210 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति, पदोन्नत सभी प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों को 14 अक्टूबर 2022 से पदोन्नत पद के वेतन की एरियर्स राशि देने, जिले में कोई भी विद्यालय एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन नहीं रखने, जीआईएफ पासबुक का संधारण, शिक्षकों के लिए आवास सहित कई प्रमुख समस्याओं को रखा । जिस पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने त्वरित रूप से जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर एसोसिएशन के ज्ञापन में दर्शित समस्याओं का समाधान करने निर्देशित किया वहीं, अपने उद्बोधन में शिक्षकों से कहा कि शासन शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के प्रति गंभीर है, जल्द ही समस्याओं का निराकरण होगा। शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं को कैबिनेट की बैठक में भी रखने की बात कही। कार्यक्रम के अंत मे छाीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी सहित सभी अतिथियों का फूलों की महामाला से अभिनंदन किया ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply