अंबिकापुर@बोर्ड परीक्षाओं के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चोंको तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के दिया टिप्स

Share

अंबिकापुर,21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए परीक्षा पे चर्चा की। परीक्षा पे चर्चा के सांतवे संस्करण में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से पूरे देश के विद्यार्थियों से जुड़े।
अम्बिकापुर के मल्टीपरपज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से बड़ी संख्या में जिले के विद्यार्थी,शिक्षक एवं अभिभावक जुड़े। इस दौरान सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोस्कर, लोक शिक्षण संस्थान के संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे, जनप्रतिनिधियों में विश्वविजय तोमर,रमेश जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिधि,जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद संभागायुक्त,आईजी एवं कलेक्टर ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने के लिए बच्चों से संवाद किया गया और आज जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित में 10वीं,12वीं के बच्चों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री मोदी का संवाद सुना है और पूरा विश्वास है कि तनावमुक्त होकर परीक्षा देंगे और अच्छा रिजल्ट आएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत कर और उन्हें परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से मुक्त रहने के टिप्स दिए। देशभर के विभिन्न राज्यों से जुड़े विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं,कठिनाइयों के सम्बंध में प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल किए गए,उन्होंने सहजता के साथ सवालों के जवाब देते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ निश्चिन्त होकर तनावमुक्त रहकर परीक्षा में शामिल होने के उपाय बताए।इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में अपने पास छाीसगढ़ के सुकमा के सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा 9वी की छात्रा उमेश्वरी ओटी को बैठाया। इस दौरान कांकेर जिले के ग्राम करप स्थित पीएम नवोदय विद्यालय कांकेर के छात्र तैफुर्रहमान ने प्रधानमंत्री से परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को तनावमुक्त होने के संबंध में प्रश्न किया था,जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने उाम सुझाव देश भर के विद्यार्थियों को दिए।
प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के दौरान छात्राओं शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना होगा। इसमें अभिभावकों, शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, तनाव के कारणों की पहचान कर उसे सुलझाने का प्रयत्न करें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply