भटगांव,@सांई रक्तदाता समिति के द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Share


भटगांव,29 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। ॐ साईं रक्तदाता समिति सरगुजा संभाग के द्वारा 28 जनवरी को रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर एस सिंह (चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी सूरजपुर),विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजू राम याद (नायब तहसीलदार जरही), राजेंद्र साहू (थाना प्रभारी) डॉ. सुमन मुख़र्जी चिकित्सक एस ई सी एल भटगांव, श्रीमती मोल्लिका मुख़र्जी (प्राचार्या डी ए वी पçलक स्कूल भटगांव) सर्वप्रथम भारत माता तथा शहीद भगत सिंह जी एवं गोपाल सूर्यवंशी के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल किया गया। तथा समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का बेच एवं बूके से स्वागत किया गया ।
इस कार्यक्रम उन रक्तदाताओ का सम्मान किया गया जिन्होंने वर्ष 2023 में मरीजो को अस्पताल पहुचकर डायरेक्ट रक्तदान कर मरीजो की जीवन रक्षा रक्तदान करके मरीजो की जान बचाने में सहायक रहे है द्य इस कार्यक्रम में लगभग 100 रक्तदाताओ का सम्मान समिति के द्वारा किया गया।
समिति के मुख्य अतिथि डॉ आर एस सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ॐ साईं रक्तदाता समिति के द्वारा पुरे कोविड काल में रक्तदान कर मरीजो की जीवन की रक्षा किया गया जो बड़े ही गर्व की बात ।
तेजू राम यादव नायब तहसीदार महोदय ने कहा कि हमारे इस क्षेत्र में जो रक्तदान का कार्य चल रहा है। और मरीजो की जीवन की रक्षा इस समिति के द्वारा हो रही है। यह बडे ही नेक कार्य है।
प्राचार्या मोल्लिका मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक छोटे से क्षेत्र में इस समिति के द्वारा जो लोगो को रक्तदान कर जागरूक किया जा रहा हैं और लोगो की जीवन को बचाने में यह समिति तत्पर आगे रह रही है। जिसकी मै सराहना करती हूँ ।
डाक्टर महेश्वर सिह ने अपने उद्बोधन में रक्तदान की जानकारी दी रक्तदान करने से क्या फायदा होता है। उसकी भी जानकारी दी गयी।
समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने आये हुए अतीथि एवं रक्तदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बडी दान है। यही एक ऐसा दान होता है। जो हम अपने शरीर से जीते जीते दान कर सकते है और किसी को रक्तदान करके हम अपने आप में बडा ही गर्व महसूस करते हैं। रक्तदान सभी को नियमित रूप से करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन टेमनारायण राजवाड़े ने किया।
इस सम्मान समारोह में समिति के भूषण प्रसाद सूर्यवंशी,डाक्टर महेश्वर सिंह, जावेद अंसारी,खेमसागर साहू, गीतांजलि राजवाड़े,राजू विश्वकर्मा, इतवारी राम गढेवाल,कन्हैया दास, टेमनारायण राजवाडे, कैलाश खाण्डेराव, रामधारी राजवाडे,रवि महंत, मीना सूर्यवंशी, कौशिल्या, केदार राजवाडे,जशपाल सिंह,विकास सिंह,बिकास सोनी,पात्रो कुमार सहित शासकीय महाविद्यालय के एन एस एस छात्रो एवं प्राध्यापक का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply