अंबिकापुर,29 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नवाचारी गतिविधियां समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह इससे छाीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन गत किया गया। इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छाीसगढ़ में 28 जनवरी को आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छ्ाीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षको को सम्मानित किया गया साथ ही चुनिंदा शिक्षकों के कार्यों की प्रस्तुति हुई है। इस भव्य कार्यक्रम में सरगुजा जिला से शशि शर्मा प्रा शाला भदवाही विख उदयपुर,अंबिकापुर से सुष्मिता मुखर्जी लुण्ड्रा लॉक से उषा जायसवाल मैनपाट से मनीष गुप्ता को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र,मेमोंटो,पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ. एम सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती,रायपुर जिला डीएमसी डीएस पाटले,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ एसके जैन,एलके वर्मा एव डॉ. नवनीता सिंह सहित समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …