रायपुर, 28 जनवरी 2024 (ए)। प्रदेश में एक बार फिर शराबबंदी को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा सरकार से भाजपा के ही पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने शराबबंदी की मांग उठाई है। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि आदिवासी समाज के लिए नशाबंदी करना चाहिए। पहले भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे को शराबबंदी को लेकर जमकर घेरने का काम करते रहे है। लेकिन यह राजनीतिक आरोप का हिस्सा बनकर रह गई । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शराबंदी करने का ऐलान भी किया था, लेकिन अपना वादा नहीं निभा पाई।
