सीतापुर @अधूरी नाली निर्माण से माहौल दूषित,गंदगी एवं बदबू से हुआ लोगों का जीना मुहाल

Share

सीतापुर (सरगुजा), 28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। नगर पंचायत द्वारा जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए सालों से जमींदोज नाली की खुदाई कराई गई थी। जिसे खुदाई के बाद नगर पंचायत द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिस वजह से अब वो आधी अधूरी खोदी गई नाली लोगो के लिए समस्या बन गई है। निकासी के अभाव में नाली में जमे गंदे पानी की वजह से वहाँ मच्छर पनपने लगे है। गंदगी की वजह से होने वाली दुर्गंध के कारण लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इस संबंध में नगर पंचायत को बार-बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारी इस पर ध्यान नही दे रहे है। जिससे वार्ड का माहौल दूषित होने के साथ यहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
विदित हो कि नगर पंचायत द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र-15 में पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने नाली की खुदाई कराई गई थी। वर्षों से जमींदोज नाली की तीन माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा खुदाई कराई गई, ताकि नाली के माध्यम से गंदे पानी का निकासी हो सके। जिसे नगर पंचायत द्वारा खुदाई के दौरान अधूरा छोड़ दिया गया। जिस नाली को नगर पंचायत द्वारा लोगो की समस्या दूर करने के लिए खोदी गई थी, अब वही नाली अधूरी होने के कारण लोगो की समस्या की वजह बन गई है। निकासी के अभाव में नाली में जमा गंदा पानी मच्छरों का प्रजनन केंद्र बन गया है। इसके अलावा नाली में जमा गंदगी की वजह से आसपास का माहौल दूषित होने लगा है। नाली की बदबू एवं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इस आधे अधूरे नाली की वजह से नगर की छवि भी धूमिल हो रही है। इस संबंध में वार्ड के लोगो ने कई बार नगर पंचायत को अपनी परेशानी से अवगत कराया। इसके बाद भी नगर पंचायत नाली की वजह से लोगो को होने वाली परेशानी दूर करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठा है। नगर पंचायत की यह उदासीनता देख वार्डवासियों में असंतोष व्याप्त है। वार्डवासियों ने नगर पंचायत से अधूरी नाली निर्माण पूरा कराने की मांग की है। ताकि दूषित माहौल के साथ मच्छरों के प्रकोप से वार्डवासियों को निजात मिल सके।
विधायक के निर्देशों की अवहेलना से भी नही चूकते नगर पंचायत के अधिकारी
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी पूर्व में कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से काम में तेजी लाने निर्देश दे चुकें हैं। बावजूद अधिकारियों की लापरवाही में अब तक सुधार नही हो सका है। 2 जनवरी को सीतापुर नगर पंचायत के भ्रमण पर निकले विधायक रामकुमार टोप्पो नगर की बदहाल स्थिति देख हैरान रह गए थे। नगर पंचायत द्वारा नगर के विकास हेतु कराए गए निर्माण कार्यो की हालत देख हैरान रह गए। उन्होंने नगर की बदहाली पर अफसोस जाहिर करते हुए अधिकारियों को आड़े हाथों भी लिया था। विधायक के नगर को साफ-स्वच्छ-सुंदर रखने के स्वप्न को अधिकारी ग्रहण लगाने पर उतारू हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply