बैकुण्ठपुर@गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता पत्रकार इलेवन हुआ विजयी

Share

आखिरी गेंद तक रोमांचक मैच…जिला प्रशासन की 5 विकेट से पराजय…सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ शानदार आयोजन
बैकुण्ठपुर,28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन एवं कोरिया के पत्रकारों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन,जिला प्रशासन कोरिया द्वारा एसईसीएल बैकुंठपुर के मैदान में किया गया। 12 ओव्हर के इस मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में एसपी त्रिलोक बंसल और जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत रामेश्वर दास ने शुरू की।
जिला प्रशासन द्वारा 12 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए थे। जिसमे एसपी त्रिलोक बंसल ने 4 रन, टीम के कप्तान व कलेक्टर विनय लंगेह ने 3 रन, जिला पंचायत की सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी ने शानदार 18 रन व नायब तहसीलदार कामेश ने 12 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम के ओपनर अनूप बड़ेरिया ने 11 रन, अतुल की शानदार नाबाद पारी 28 रन,नितिन वर्मा 10 व प्रवीण ने 19 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अतुल रहे। इस प्रकार कोरिया के पत्रकारों के टीम ने 6 विकेट की जीत हासिल की। जिला प्रशासन के टीम ने हैट्रिक लेकर मैच को रोमांचित कर दिया था, बैकुंठपुर के विधायक भइया लाल राजवाड़े ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। श्री राजवाड़े ने दोनों टीमो को बधाई देते हुए कहा कि आपसी समन्वय और तालमेल से टीम मजबूत होती है। जिला प्रशासन टीम के कप्तान विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में कहा कि भविष्य में भी क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की प्रतियोगिता की जाएगी। यह खेल रोमांच से भरा था। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल भावना से आपसी सद्भाव, प्रशासन व पत्रकारों के बीच सम्बन्ध और मजबूत होंगे। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में बताया कि आपसी सद्भाव को मजबूत करने के साथ खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार या मीडिया ही आम लोगों की आवाज होते हैं, ऐसे में यह मैच निश्चय ही सार्थक और उपयोगी साबित हुआ है। पत्रकार टीम के कप्तान उाम कश्यप ने इस आयोजन को कोरिया में खेलकूद को और बढ़ावा मिलने की साथ आशा व्यक्त की आने वाले समय में इसी तरह के सद्भावना मैच होते रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, एडीएम नीलम टोप्पो, एसडीएम अंकिता सोम, एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर,डीएसपी श्याम मधुकर, कामेश कश्यप, लकेशवर सिदार,महेश मिश्रा व पत्रकार एकादशी की ओर से फारूख ढेबर,दिनेश बड़ेरिया, कमलेश शर्मा, उाम कश्यप,अनूप बड़ेरिया, एस.के. रूप,प्रविंद्र सिंह, योगेश चंद्रा,अमित श्रीवास्तव, राजेश राज गुप्ता,प्रशांत मिश्रा, कमलेश एक्का, महेंद्र पांडेय,जूही, कमालुद्दीन अंसारी,राजू शर्मा, विशाल सिंह, प्रशांत मिश्रा,अमित पांडेय,अमरजीत सिंह व अजय ठाकुर सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply