सूरजपुर 28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में आज अनुविभागीय अधिकारी श्री लक्ष्मण तिवारी (आई.ए.एस.) सूरजपुर के द्वारा उचित मूल्य दुकानों में कमी पाए गए राशन सामग्री की वसूली के संबंध में दुकान संचालकों को बैठक लिया गया। बैठक में संबंधित दुकानदार को 31 जनवरी तक कमी पाये गये राशन की भरपाई करने के निर्देश दिए गये। भरपाई नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार भू राजस्व बकाया का प्रकरण में कुर्की कर वसूली के निर्देश दिया गया। साथ ही राशन कार्ड नवीनीकरण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिया गया।
