कोरिया@राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महापुरुषों का स्मरण वर्ष मानते हुए कैलेंडर का विमोचन किया

Share

कोरिया,28 जनवरी 2024(घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महापुरुषों का स्मरण वर्ष मानते हुए कैलेंडर का विमोचन किया गया महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वी जयंती, छत्रपति शिवाजी की 350 वी राज्याभिषेक वर्ष एवं महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमुख दिनेश सिंह के द्वारा समाज को समर्पित कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के जिला संघचालक दुर्गा चरण सिंह, छाीसगढ़ प्रांत के शारीरिक शिक्षण प्रमुख हेमंत नाग,कोरिया जिले के सह जिला संघचालक नरेश सोनी, सूरजपुर जिले के सह जिला संचालक सत्यम गर्ग विभाग प्रचारक नागेश नाथ योगी एवं कोरिया विभाग के विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन के करकमलो द्वारा हुआ, विमोचन के उपरांत कोरिया विभाग के विभाग प्रचारक नागेश नाथ योगी का उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें महर्षि दयानंद सरस्वती ने समाज निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दिया, उन्होंने शोषितो, वंचितों को समानता का अधिकार देकर सामाजिक समरसता एवं सद्भावना की नींव रखी, वे अनेक महापुरुषों के प्रेरणा के स्रोत रहे हैं सत्यार्थ प्रकाश की रचनाकर समाज को वैदिक मार्गदर्शन देने का कार्य किया, छत्रपति शिवाजी ने समाज में स्वराज और राष्ट्रीयता का भाव जागृत किया उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा, एक भारत श्रेष्ठ भारत की विजन में हम शिवाजी के विचारों का प्रतिबिंब देख सकते हैं महावीर स्वामी जी ने जियो और जीने दो के विचारों को समाज ने अभिभूत किया उन्होंने समाज कल्याण के लिए सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य के रूप में पांच सूत्र दिए, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरिया विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख धर्मपाल सिंह जी, विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख देवमन रजवाड़े,विभाग बौद्धिक प्रमुख सचिन उपाध्याय विभाग सम्पर्क प्रमुख जिला पत्रिका प्रमुख हिमांशु विशाल गुप्ता विभाग सेवा प्रमुख कुलदीप द्विवेदी, जिला कार्यवाह अनीश गुप्ता,सह जिला कार्यवाह विजय शर्मा, जिला संपर्क प्रमुख चंद्र भूषण मिश्रा जिला संघकार्यवाह कमलेश गुप्ता विभाग संपर्क प्रमुख विशाल गुप्ता नगर संपर्क प्रमुख हिमांशु अवस्थी नगर सह कार्यवाह जय जायसवाल जिला सह व्यवस्था प्रमुख रविकांत गुप्ता नगर व्यवस्था प्रमुख अवधेश प्रताप सिंह एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply