कोरिया,28 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार, राज्य सरकार के मनसानुरूप कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के दिशा-निर्देश पर जिले में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत गत मंगलवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सोनहत, बुधवार को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर ,गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देना, शुक्रवार को बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार एवं वाहनों के आगे पीछे रेडियम टेप लगाना, शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पटना एवं जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा बैकुंठपुर के छात्रों को कोरिया पुलिस द्वारा संचालित समर्थ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर, प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत सहारे, लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, मानव व्यापार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली डीएसपी रविकांत सहारे, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, वरदान लकड़ा, किशुन भगत, प्रधान आरक्षक अरुण बड़ेरिया, आरक्षक सुनील मरावी, देव प्रसाद टोप्पो, केशव सोनवानी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य आर. एन. कच्छप, एस.के. मिश्रा, रविकांत मिश्रा, देवकरण सिंह उप प्राचार्य राजू दुबे के साथ विद्यालयीन शिक्षक-शिक्षिका एवं काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
नाबालिग छात्र-छात्राओं छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने की मिली समझाइश
नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद वाहन चलाने के लिए कहा गया। यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्र-छात्राओं व विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उार दिया गया, छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया साथ ही पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया।
यातायात के अनिवार्य,चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह की जानकारी से रूबरू हुए स्कूली बच्चे
यातायात लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन,हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता,दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना,तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने,ज़ेब्रा क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग,गुड समेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम,दुर्घटना के कारण,दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य,सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …