रायपुर,27 जनवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2024-25 बिजली के दाम बढ़ेंगे या नही इसके लिए बिजली की नई दरें तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तीनों प्रमुख सरकारी बिजली कंपनियों ने टैरिफ प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है। बिजली कपंनियों के प्रस्ताव का अध्ययन करने और जन सुनवाई के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग बिजली की दरें तय करेगा।जानकारी के अनुसार टैरिफ प्रस्ताव में कंपनियों की आय-व्यय के साथ वित्तीय जरुरतों की जानकारी आयोग को भेज दी गई है। आयोग ने इस प्रस्ताव का लिस्ट मांगा है, जिसके आधार पर उसका सार्वजिनक प्रकाशन कर दावा आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। इसके बाद प्रस्तावों पर जन सुनवाई होगी। सभी पक्षों को सुनने के बाद आयोग नई दरें तय करेगा। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस वर्ष बिजली की दरों में कोई विशेष बदलाव नहीं नही किये जाऐंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …