तिरुवनंतपुरम@केरल के राज्यपाल की बढ़ाई गई सुरक्षा

Share


तिरुवनंतपुरम,27 जनवरी 2024 (ए)। राजभवन ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को जेड+ सुरक्षा कवर बढ़ा दिया है। दरअसल, कोल्लम में हुए प्रदर्शन के बाद इस कदम को उठाने का फैसला लिया गया है।


राज्यपाल के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सीआरपीएफ कर्मियों का जेड+ सुरक्षा कवर खान और राजभवन तक बढ़ा दिया गया है। पोस्ट में कहा गया, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है किसी आरपीएफ का जेड+सुरक्षा कवर माननीय राज्यपाल और केरल राजभवन तक बढ़ाया जा रहा है।


दरअसल, आज केरल के कोल्लम जिले में हुए प्रदर्शन के बाद यह फैसला हुआ है। यहां पर एसएफआई के काले झंडे के विरोध का सामना कर रहे खान अपनी कार से उतरे, आंदोलनकारी वामपंथी छात्र विंग के सदस्यों से भिड़ गए और सड़क के किनारे बैठ कर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला। शिकायत दर्ज होने के बाद लौटे राज्यपाल गुस्से में दिख रहे खान ने सीएम विजयन पर राज्य में अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। दो घंटे से अधिक समय तक वहां बैठने के बाद, खान वहां से तभी निकले, जब पुलिस ने उन्हें कानून के गैर-जमानती प्रावधानों के तहत 17 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर की एक प्रति दिखाई।


सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया, जब वह एक समारोह के लिए पास के कोट्टाराक्कारा जा रहे थे। मालूम हो कि खान और वामपंथी सरकार कई मुद्दों पर आमने-सामने हैं। इसमें मुख्य रूप से राज्य में विश्वविद्यालयों के कामकाज और विधानसभा द्वारा पारित कुछ विधेयकों पर उनके हस्ताक्षर न करने को लेकर भी भड़ास है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply