सूरजपुर,27 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर में बालिका दिवस के परिप्रेक्ष्य में प्रधान पाठक हर्षनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया,जिसमें खुशी, नीलू, मिंकी, चंद्रवती, राधा, चंदा, सुरभि, कांति, मानसी, नंदनी, चांदनी, रीमा, सजना, सलेश्मा, रिया, कुर्मीला, संस्कृति, इशिका, सोनाली, अंतरा, अंचला, सुधा, अंजना, गरिमा, सरिता, बिंदिया, बेल कुमारी, आइशा, रजनी, रागिनी ने अपनी सहभागिता दी । इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी जयनगर शिक्षा श्रीमती सफियाना खलखो, शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के प्रधान पाठक गौतम शर्मा राज्यपाल पुरस्कृत व सहायक शिक्षिका प्राथमिक शाला जयनगर श्रीमती पूर्णिमा भगत रहे। निर्णायकों के निर्णय अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी एवं ग्रुप,द्वितीय स्थान चंद्रवती एवं ग्रुप और तृतीय स्थान मिंकी एवं ग्रुप को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर शिक्षा के व्याख्याता शिप्रा यादव, पद्मश्री जायसवाल, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जयनगर के व्याख्याता सुनील जायसवाल,प्राथमिक शाला जयनगर के सहायक शिक्षक परमेश्वर राम ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता सहित सभी सदस्य व पालकगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती सीमा सोनी, रीता देवी, गरिमा श्रीवास व लौकेश कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …