अंबिकापुर,25 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। एसपी के निर्देश पर यातायात नियमों के प्रजि जागरुक करने के उद्देश्य से शनिवार को यातायात थाना में ऑटो चालकों की बैठक ली गई। इस दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कुमार कैवर्त द्वारा वर्तमान में चल रहे सडक¸ सुरक्षा माह अंतर्गत 2 फरवारी को प्रतीक्षा बस स्टैंड में आयोजित शिविर में नेत्र सम्बन्धी समस्या की जांच एवं ईलाज हेतु उपस्थित होने की अपील ऑटो चालकों से की। वहीं ऑटो चालकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने की बात कही गई। नो पार्किंग जोन का सख्ती से पालन कर ऑटो स्टैंड में अपने वाहन खड़ी कर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए। ऑटो चालकों को वर्दी पहनने, नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक पवन कनौजिया, लालमन सिंह, शिवप्रताप सिंह एवं काफी संख्या मे ऑटो चालक उपस्थिति रहे।
