Breaking News

अंबिकापुर@जमीन फर्जीवाड़ा करने के मामले में तीन आरोपी किये गये गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,27 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। दूसरे का जमीन दिखाकर बेचने के नाम पर तीन लोगों ने एक टेलर से 2 लाख 30 हजार रुपए ठगी कर लिया। जानकारी होने पर पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अमीर हमजा अंसारी अंबिकापुर का रहने वाला है। वह टेलर का काम करता है। मुजीब अंसारी, मो. हासिम उर्फ बुधु एवं मो.मूर्तजा ने हमजा अंसारी से मिलकर घुटरापारा में 2 डिसमिल जमीन बिक्री करने की बात की। 2 लाख 30 हजार रुपए में जमीन का सौदा दय हुआ था। कोर्ट में प्रार्थी व आरोपियों के बीच अनुबंध तैयार किया गया। इसके बाद प्रार्थी ने रुपए दिए थे। रुपए देने के बाद जब प्रार्थी जमीन की रजिस्ट्री के लिए आरोपियों को बोला गया तो तीनों टाल मटोल करने लगे। शंका होने पर प्रार्थी ने जमीन के संबंध में पता लगाया तो पता चला की उक्त जमीन किसी और व्यक्ति के नाम है। हमजा अंसारी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोजिब अंसारी पिता अजीजुल अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी घुटरापारा, मो. हासिम उर्फ बुधु पिता स्व. अनवर अली उम्र 45 साल निवासी मायापुर, मो. मुतुर्जा अली पिता सईद अली उम्र 62 साल निवासी गुरुद्वारा वार्ड थाना कोतवाली अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक शिव राजवाड़े, चंचलेश सोनवानी, रुपेश महंत शामिल रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply