Breaking News

उदयपुर,@शर्मनाक…मिडिल स्कूल मानपुर के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सीनियर शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी से दिनभर उल्टा फहराया गया तिरंगा

Share


जूता चप्पल पहन कर उल्टा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर किया सामूहिक अपमान

  • मनोज कुमार –
    उदयपुर,27 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीनियर शिक्षकों के द्वारा उल्टा तिरंगा फहराकर दिनभर कार्यक्रम किया गया तथा उल्टा ध्वज फहरा कर ही प्रभात फेरी लिया गया जहां गांव की बस्ती में उल्टा ध्वज फहराकर ही शिक्षकों ने प्रभात फेरी घुमाया और मानपुर के दोनों स्कूलों के शिक्षक और ग्राम के सरपंच उप सरपंच एवं लोगों के द्वारा तिरंगे का अपमान किया है।
    तिरंगा तीन रंग का होता है केसरिया सफेद और हरा जहां केसरिया सबसे ऊपर का पट्टी होता है तथा हरा सबसे नीचे का पट्टी होता है किंतु यहां तो इसका उल्टा अशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शर्मनाक काम कर बैठे हैं दिनभर झंडा उल्टा ही फहरता रहा किंतु किसी ने भी उसको सीधा करने के लिए ध्यान नहीं सुझा जबकि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर शिक्षक राम विचार यादव और अन्य शिक्षक तेजन कुजूर ,रायभान, कमल प्रीत यादव ,लल्लू राम पोर्ते ,मेलानिया तिग्गा ,रामपाल गुरुजी ,बसंती बाई (सरपंच), शुभ्रा सिंह (उप सरपंच) देवपति यादव पंच बद्री विशाल यादव, भुवन सिंह और ग्राम के समस्त लोग उपस्थित थे तथा दिनभर के लिए तिरंगे का अपमान कर उल्टा झंडा फहरा दिया गया और जगह-जगह पर फोटो खिंचवाया गया तथा सेल्फी भी शिक्षकों के द्वारा लिया गया । गणतंत्र दिवस के दिन उल्टा झंडा फहराने एवं राष्ट्रध्वज का अपमान करने का मामला ग्रामीणों को जैसे ही भनक लगी ग्रामीणों के द्वारा शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही की मांग की जा रही है पूरे ग्राम वासी इस प्रकार का मामला सहन करने को तैयार नहीं है।
    चप्पल जूता पहनकर भारत माता और तिरंगे का धूप बाी जलाया गया तथा सार्वजनिक रूप से तिरंगे का अपमान किया गया अब देखना यह है कि इस प्रकार के शर्माना कार्य करने वाले शिक्षकों के ऊपर प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।

Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply