हैदराबाद,@भगवान की तस्वीर दिखाने से नहीं भरेगा पेट,

Share


हैदराबाद,25 जनवरी 2024 (ए)।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हैदराबाद में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान की तस्वीर दिखाने से लोगों का पेट नहीं भरेगा। उन्होंने कहा कि जब कोई संकट होता है तो प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान, चीन या भगवान का नाम जैसे बहाने लेकर सामने आते हैं। इस दौरान, मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में पार्टी की जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता पर हो रहे अत्याचार को रोकना है। राहुल गांधी जी की यह यात्रा देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए है। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply