Breaking News

कोरिया@वीरता पदक से समानित होंगे गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर निरीक्षण साकेत कुमार बंजारे

Share

छत्तीसगढ़ के 11 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक, पुलिस पदकों का ऐलान,26 पुलिसकर्मियों को वीरता,इन्हें मिलेगा विशिष्ट व सराहनीय सेवा पदक
कोरिया,25 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के 11 पुलिसकर्मियों को मरनोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। केंद्र सरकार ने हर साल दिये जाने वाले पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है। गैलेंट्री अवार्ड, सराहनीय सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक का ऐलान कर दिया है। 26 पुलिसकर्मियों को इस बार वीरता पदक के लिए चयनित किया गया है, जिसमें से 11 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत ये अवार्ड दिया जायेगा।
वीरता पदक में कोरिया जिले के पटना थाना सहित कई थान में पदस्थ रहे उप निरीक्षक साकेत कुमार बंजारे जो वर्तमान में निरीक्षक हैं उनका नाम भी शामिल है, पिछले 5 सालों से नक्सली प्रभावी क्षेत्र में पदस्थ है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं उनकी वीरता के लिए इन्हें वीरता अवार्ड भी मिलने जा रहा है, जानकारी के अनुसार दिनांक 19.01.2022 को जिला दंतेवाड़ा के थाना कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम चिकपाल जंगलपारा एवं मारजूम के बीच जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सफलता प्राप्त किए थे इसी का योगदान है कि इस बार वह वीरता अवार्ड के लिए सम्मानित होने जा रहे हैं। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में प्राप्त सफलता पर निरीक्षक साकेत कुमार बंजारे को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक प्रदान करने का अनुशंसा किया गया था।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
वहीं डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव को विशिष्ट सेवा केलिए पुलिस का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा।
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
वहीं कमांडेंट दुखुराम अचला,एएसपी नेहा पांडेय, डीएसपी यशेश्वरी यारेवर,सहायक कमांडेट टीकाराम कुर्रे सहित 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जायेगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply