- अंतत: स्वास्थ्य विभाग ने एक स्टाफ की नियुक्ति निरस्त हुई जो पूर्व में मंत्री अमरजीत भगत के साथ थे…
- कांग्रेसी युवक को भी साथ लेकर घूम रहे मंत्री का झलक रहा कांग्रेस प्रेम
-रवि सिंह-
कोरिया/रायपुर,25 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ पदस्थ स्टाफ के बारे में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं उन्होने अपने स्टाफ के रूप में जिन अफसर और कर्मचारियों की नियुक्ति की है उनका शुरू से विवादों से रिश्ता रहा है, ऐसे अफसर और कर्मचारी जिन पूर्व मंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं उनमें से एक मंत्री तो दुबारा चुनाव ही नही जीत पाए जबकि एक वर्तमान मंत्री ने अपने जिस चर्चित स्टॅाफ से किनारा किया है उसे ही मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने साथ संलग्न कर लिया, पूर्व में मंत्री अमरजीत भगत के साथ काम कर चुके एक स्टॉफ को दो दिन पहले ही मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के स्टाफ से अलग कर उसकी नियुक्ति समाप्त की गई है,स्वास्थ्य जैसे महकमे में दागी अफसरों की नियुक्ति राजधानी रायपुर से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन चुका है। तो वहीं एक कांग्रेसी मानसिकता के युवक को भी अपने साथ लेकर चलना मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के लिए परेशानी का सबब बन सकता है इन सभी बातो के लिए पार्टी नेतृत्व को संज्ञान लेने की जरूरत है।
क्या मंत्री जी जो संगठन और संघ से अच्छी तरह से परिचित हैं ऐसे लोगो को अपने से दूर कर पांएगे या फिर कांग्रेसी मानसिकता वाले लोगो को ही देंगे पनाह ?
पिछली भूपेश सरकार में सत्ता की मलाई खा चुके स्वार्थी और दलबदलू किस्म के लोग अब सत्ता बदलते ही अपना रंग बदलने देखे जा रहे हैं, जिधर बम उधर हम की पंक्तियों को ऐसे लोग चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं, किसी ना किसी बहाने भाजपा नेताओं से संपर्क किया जा रहा है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रायपुर स्तर पर मंत्रियों से भेंटकर खुद का उनका खास बतला रहे हैं। एक ताजा जानकारी बैकुंठपुर विधानसभा के नगर निवासी व्यक्ति का भी सामने आया है यहां का एक युवक जो कि कांग्रेसी विचारधारा का है वह पिछले कार्यकाल मे मलाई खाने के बाद अब नवनियुक्त मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के संपर्क में आने लगा है उनके बंगले में डेरा डाल रखा है, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भले ही क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो का अभिवादन स्वीकार करने में व्यस्त हों लेकिन यह तथाकथित युवा उनसे संबंध का हवाला देकर मंत्रालय में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा है ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी जो कि संगठन और संघ से अच्छी तरह से परिचित हैं ऐसे लोगो को अपने से दूर कर पांएगे या फिर कांग्रेसी मानसिकता वाले लोगो को ही पनाह देंगे? युवा की हरकत देखकर यह सवाल अभी से जन्म ले रहा है।
क्या संघ,भाजपा और मोदी विरोधी को पनाह देंगे मंत्री श्यामबिहारी?
जिस प्रकार युवा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरएसएस,भाजपा और मोदी की नीतियों पर सवाल खड़ा किया है और उसके बाद अब भाजपा सरकार के मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से संपर्क साध रहा है वैसी स्थिति में यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल इस युवा को पनाह देंगे या फिर उससे दूरी बनाकर रखेंगे हलांकि श्यामबिहारी जायसवाल एक सुलझे नेता माने जाते हैं शिक्षित हैं और योग्य भी है। वर्तमान भाजपा में संघ,पार्टी और संगठन का क्या महत्व है वे अच्छी तरह से परिचित हैं इससे लगता है कि वे इसका ख्याल रखते हुए ठोस कदम उठाएंगे। जगजाहिर है कि इस बार प्रदेश में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल गठन में भी संगठन और संघ का हस्तक्षेप है तब ऐसे विरोधी तत्वो को पनाह मिलेगा इसकी संभावना नही है।
मंत्री बनते ही श्याम बिहारी से संपर्क साधने लगा कांग्रेसी युवा
इस बारे में सूत्रो ने बतलाया कि यह तथाकथित युवा अपना उल्लू सीधा करने में माहिर है और जैसे ही उसे इस बात की भनक लगी कि श्यामबिहारी जायसवाल मंत्री बन रहे हैं तो उसके द्वारा तत्काल श्यामबिहारी जायसवाल और उनके स्टाफ से संपर्क किया जाने लगा। श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उक्त युवक मुलाकात करने उनके रायपुर स्थित आवास तक गया था। बतलाया जाता है कि उक्त युवक का एक रिश्तेदार चिकित्सकीय पेशे से जुड़ा हुआ है जिसके माध्यम से उसके द्वारा इस विभाग में भी काफी हस्तक्षेप किया जाता है अपने पहुंच व पकड़ की भपकी देकर लोगो को बरगलाने और दिग्भ्रमित करने का काम भी किया जाता है।
क्या दागी विशेष सहायक और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी लगा पांएगे नैया पार?
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग एक अहम विभाग माना जाता है इस विभाग से सीधे रूप से आम जनता जुड़ी होती है,मंत्री के साथ साथ उनका निज स्टाफ लोगो की कैसे मदद कर पाता है यह अहम विषय होता है लेकिन जानकारो का कहना है कि विशेष सहायक आशुतोष पांडेय और विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी संजय मरकाम की कार्यशैली ऐसी है कि वे आम जन को मदद की भावना से काफी दूर हैं। दोनो ही अधिकारी अपने विशेष कार्य के लिए चर्चित हैं, दोनो अफसरों के बारे में मंत्रालयीन सूत्रो ने बतलाया कि वे पूर्व में जहां भी पदस्थ रहे हैं उनकी कार्यशैली काफी विवादित रही है किसी ना किसी घोटाले में उनका नाम आज तक जुड़ा हुआ है लेकिन ऐसे अधिकारियों को अपने साथ लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की सोच समझ से परे है। लोगो का कहना है कि दागी और चर्चित अफसरो के भरोसे कभी भी स्वास्थ्य जैसा अहम विभाग नही चलाया जा सकता है।
अंतत: हटाये गए कन्नौजे
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने साथ एक ऐसे स्टाफ को भी आनन फानन में रखा था जो कि भूपेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत के साथ संलग्न था। सीतापुर क्षेत्र में जमीन घोटाले और अवैध उगाही में भी शामिल रहे उक्त स्टाफ को श्री जायसवाल द्वारा अपने साथ संलग्न करने को लेकर राजधानी में विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी भी आश्चर्यचकित थे। बतलाया जाता है कि किसी बड़े सप्लायर ने अपने पहुंच का फायदा उठाकर डॉ.अजय शंकर कन्नौजे प्रभारी उप संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवांए को स्वास्थ्य मंत्री की निजी स्थापना में कार्य करने हेतु संलग्न करा लिया था लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने श्री कन्नौजे की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है।
चर्चित स्टॉफ समेत कांग्रेसी युवा भी दिखा बंगले के पूजन में
स्वस्थ्य मंत्री अपने साथ चर्चित स्टॉफ को लेकर काम कर रहे हैं तो उनके द्वारा जिस कांग्रेसी युवक को शरण दिया गया है वह भी बीते 22 जनवरी को रायपुर शासकीय आवास में पूजन कार्यक्रम में नजर आ रहा है। जो कि मंत्री श्यामबिहारी के कांग्रेसी प्रेम का स्पष्ट उदाहरण माना जा सकता है। मजे की बात तो यह भी है कि उनके आवास स्थित कार्यालय के पूजन कार्यक्रम में एक भी भाजपाई नजर नहीं आ रहा जबकि कांग्रेसी संघ विरोधी युवा वहां मौजूद है। मंत्री का भाजपाइयों को किनारे कर कांग्रेसी युवा को साथ लेकर चलना क्या मजबूरी है या क्या सेटिंग है ये तो वही बता सकते हैं लेकिन इससे भाजपाइयों में मायूसी है। यह भी बतलाया जाता है कि उक्त युवक को लोकल स्तर पर साथ घूमने की मनाही है जबकि राजधानी और मंत्रालय में वही मंत्री और उनके स्टाफ के इर्द गिर्द देखा जा रहा है। सूत्र बतलाते हैं कि उक्त युवक कांग्रेसी मानसिकता का है और उसके द्वारा कांग्रेसियों का काम बड़े आसानी से कराया जा रहा है,वह मंत्रालय में सक्रिय है और कई प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर खुद को स्वास्थ्य मंत्री का खास बतलाते हुए अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के निज स्टाफ और निज सचिव तक उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं जबकि भाजपाइयों को अपने आसपास फटकने नहीं दिया जा रहा है।
आखिर कांग्रेसी युवक के साथ क्या सांठगांठ हैं स्वास्थ्य मंत्री का
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ महीने भर से एक ऐसा युवक भी सक्रिय है जो कि पूर्णत: कांग्रेसी मानसिकता का है और खुलकर संघ,भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में बात करता है। कांग्रेस सरकार में वह विधायक विनय जायसवाल एवं गुलाब कमरो के साथ सांठगांठ कर काम कर रहा था लेकिन सत्ता बदलते ही वह अब मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ राजधानी रायपुर में सक्रिय है। उसके द्वारा राजधानी रायपुर में मंत्री को मिले शासकीय आवास में मेंटनेंस का काम अपनी देखरेख में कराया गया है,और वह मंत्री के साथ मंत्रालय में भी अक्सर देखा जा रहा है। सूत्रो ने बतलाया कि पूर्व में कोरिया मे प्रभारी सीएमएचओ का वह युवक रिश्तेदार है। प्रभारी सीएमएचओ का कार्यकाल काफी विवादित रहा है,कोरोना काल में करोड़ो की खरीदी और उसमे हुए भ्रष्टाचार के बाद उन्हे हटाया गया था लेकिन अब वह युवक फिर से उन्हे कोरिया का सीएमएचओ बनवाने की फिराक में भी है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कांग्रेसी युवक को साथ लेकर चलना फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है इसे लोग स्वास्थ्य मंत्री का कांग्रेसी प्रेम बतला रहे हैं। जिससे कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है।
गुलाब कमरो का भी रहा खास
ग्राम नगर निवासी इस तथाकथित युवा ने इस बार के चुनाव में भी भाजपा का साथ नही दिया और पहले भी नही दिया गया था, क्योंकि वह कांग्रेसी मानसिकता का व्यक्ति है। बतलाया जाता है कि यह युवा पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार मे तात्कालिक संसदीय सचिव चंपा देवी पावले से भी संपर्क करा था लेकिन उसकी दाल नही गल सकी। इसके उपरांत 2018 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद युवक ने भरतपुर सोनहत के तात्कालिक विधायक गुलाब कमरो के माध्यम से सक्रिय हो गया था। उसके द्वारा 2018 और 2023 के चुनाव में भरतपुर क्षेत्र में ही चुनाव का प्रचार प्रसार किया जा रहा था जैसा कि सूत्रो का कहना है। युवक के द्वारा मनेंद्रगढ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल से भी संपर्क कर अपना काम निकाला जा रहा था। बतलाया जाता है कि पूरे पांच वर्ष उसके द्वारा कांग्रेसी बनकर कई जगह सप्लाई आदि का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा था, कांग्रेस सरकार में उसके द्वारा कुछ भी काम कराने का दावा किया जा रहा था, यहां तक कि मंत्री और विधायक के नाम पर भी अवैध उगाही करने की जानकारी मिल रही है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो का खास बनकर उसके द्वारा जो काम प्रांरभ किया गया था उस पर कोई अड़चन ना आए इस वजह से अब उसके द्वारा मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से संपर्क किया जा रहा है।
मोदी और भाजपा का विरोधी है युवा,सोशल मीडिया से हुआ स्पष्ट
उक्त तथाकथित युवा के सोशल मीडिया पर यदि नजर डाली जाए तो स्पष्ट है कि युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का प्रखर विरोधी है,उसके द्वारा कांग्रेस प्रबल समर्थन किया जाता है यह एकदम स्पष्ट है। उक्त युवा ने अपने सोशल मीडिया में मोदी से कई सवाल खड़े किये हैं। सोशल मीडिया में तथाकथित युवा द्वारा आरएसएस से लेकर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह समेत भाजपा नेताओं एवं समर्थकों पर कटाक्ष करते हुए कई पोस्ट किये गए हैं जो कि यह दर्शाता है कि युवा की मानसिकता भाजपा विरोधी है और वह अब सत्ता बदलते ही स्वार्थ वश मंत्री श्यामबिहारी से संपर्क साधने मे लगा है।