??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर,@माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम अंतर्गत चट्टीडांड़ स्कूल में खेलकूद और नृत्य प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

Share


सूरजपुर, 24 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा में गुणवाा लाने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ में प्रधान पाठक गौतम शर्मा और शिक्षिका विनिता सिंह के मार्गदर्शन एवं शिक्षक संतोष चंदेल के समन्वय में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम अतंर्गत माताओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़,जलेबी दौड़ और मटका फोड़ के साथ एकल नृत्य प्रतियोगिताएँ करायें गये । इस प्रतियोगिता में विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं की माताओं के साथ भूतपूर्व छात्र – छात्राओं की माताएँ भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई । सर्वप्रथम मां सरस्वती और छाीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी माताओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत – अभिनंदन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए,अपना बचपन एक बार फिर से जिया। पहली बार इस तरह के आयोजन से माताओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में प्रथम किरण सारथी एवं द्वितीय नीलमा,मटका फोड़ में प्रथम किरण सारथी एवं द्वितीय कौशिल्या सारथी, चम्मच दौड़ में प्रथम सुलेखा एवं द्वितीय लीला सारथी और जलेबी दौड़ में प्रथम किरण सारथी एवं द्वितीय श्रीमती नीलमा तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम कौशिल्या सारथी, द्वितीय उषा देवी एवं तृतीय अंतरा नायक रही। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी माताओं को शिक्षा जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई। सभी विजयी प्रतिभागी माताओं को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में माता उन्मुखीकरण समिति का अध्यक्ष जानकी देवी और रसोईयासीमावती एवं फंलागो सहित सभी माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply