अंबिकापुर,@जीवन का अमूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान

Share

अंबिकापुर, 23 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। भगवान श्री राम मंदिर निर्माण और प्रभु श्री राम के आदर्श से प्रेरित होकर 22 जनवरी को टैक्स अधिवक्ता अभिषेक शर्मा उनकी माता कुसुम लता शर्मा और पत्नी सुनैना शर्मा ने नेत्र दान का संकल्प लिया। भारत सरकार के ऑनलाईन पोर्टल नोटो के माध्यम से पंजीयन किया। अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने अपने आदर्श से दुनिया को प्रकाशित किया है उसी प्रकार हमारी आंखे भी हमारे बाद किसी के जीवन को प्रकाशित करे, यही सबसे बड़ा पुण्य होगा। आपको बता दें कि भारत में लगभग प्रतिवर्ष डेढ़ लाख कॉर्निया की आवश्यकता होती है। लेकिन प्रतिवर्ष लगभग 50,000 कॉर्निया दान ही होता है। इसी को देखते हुऐ शहर के युवा समाजसेवी आर्यन सिन्हा, छाीसगढ़ ऑर्गन डोनेशन एलिट (कोड) नामक संस्था बनाकर विगत 2.5 वर्षों से रक्तदान महादान अंगदान जीवनदान नाम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस परियोजना को प्रोत्साहित कर आर्यन अभी तक 300 से अधिक नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाएं। कई नेत्रदान करवाएं और 100 यूनिट से ज्यादा रक्त जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा चुके हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply