अंबिकापुर, 23 जनवरी 2024 (घटती-घटना)।उरांव समाज (अतखा पड़हा ) गंगापुर खुर्द के सौजन्य से रविवार को उरांव समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें संपूर्ण छाीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से उरांव समाज के लोग शामिल हुए। समाज में शिक्षा, स्वरोजगार, संस्कृति के प्रसार-प्रचार एवं विस्तार पर भी जोर देने की बात की गई।
इस दौरान निर्मला प्रधान अध्यक्ष उरांव समन्वय समिति, उमेश प्रधान अध्यक्ष उरांव समाज छाीसगढ़, मंगल उरांव (बेल मूली पड़हा) अंबिकापुर, सुखदेव भगत, जगेश्वर भगत, उमेश प्रजापति, डॉ. लक्ष्मी भगत, बीएस भगत, जगदेव प्रधान, रामनाथ भगत ने समाज को संबोधित किया।
