बैकुण्ठपुर@सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये है…सभी को इस बात की थी ख़ुशी की फिर से अयोध्या में राम आये हैं

Share

बैकुण्ठपुर,22 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। देश में राम मंदिर मुद्दा सुलझा और अब राम जी को उनका जन्म स्थान मिला,जहां पर वह 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ राम जी विराजमान हुये और एक बार फिर अयोध्या के साथ पूरा देश संवर गया। राम जन्म भूमि अयोध्या एक बार फिर पूरे देश सहित विदेश में एक अलग पहचान व प्रतिष्ठा बना लिया है। राम मंदिर में राम भगवान के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वर्षो से तैयारी चल रही थी, जिस दिन तिथि निर्धारित हुयी उस दिन को लेकर अयोध्या के साथ पूरा देश 22 जनवरी 2024 का इंतजार कर रहा था और इस दिन को एक त्यौहार की तरह मनाने का निर्णय ले लिया गया था। प्रधानमंत्री ने भी इस दिन को लेकर पूरे देश से अपील की थी कि वह अपने आसपास धार्मिक जगहों की साफ-सफाई कर पूजा अर्चना करें और दिप प्रज्वलित करें। जिसे लेकर जहां अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में राम जी कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी वहीं पूरे देश के मंदिरों में धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के द्वारा किये जा रहे थे। भले ही प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही थी पर पूरे देश के मंदिरों में स्थित प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन करते हुये सुंदरकाण्ड व हनुमान चालिसा का पाठ करते हुये दीप प्रज्वलित कर जमकर आतिषबाजी किया गया। भले ही प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही थी परे पुरे देश के मंदिर दीयों से जगमगा रहे थे।

अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने राम मंदिर का उत्साह कोरिया व एमसीबी जिले में गांव
गांव से लेकर शहरों के विभिन्न धार्मिक स्थलों में देखा गया। 22 जनवरी 2024 एक ऐसा दिन था जिस दिन राजनीति छोड़ सभी लोग इस उत्साह में शामिल हुये और राममय दिखे। जहां घरों में भगवा फताका लहराते दिखा वहीं सभी लोग भगवा वस्त्र पहनकर मंदिर पहुंचे और शोभायात्रा में शामिल हुये ऐसा लगा कि पूरा क्षेत्र ही भगवामय हो गया। उत्साह लोगों में इतना था कि हर तरफ सभी जय श्रीराम के नारे लगाते रहे और राम के आने के खुषी में रात में अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाकर यह साल की पहली दिवाली मनाये। वहीं हर तरफ भोग भण्डारे का आयोजन हुआ जहां श्रद्धालुओं की भींड नजर आयी। मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी, पोड़ी, नागपुर, खोंगापानी, झगराखांड, जनकपुर, कोटाडोल, बैकुण्ठपुर, चरचा, सोनहत, पटना, बचरापोड़ी,खडगवां सहित पूरे जिले के हर छोटे-छोटे गावं -षहरों में शोभायात्रा निकाली गयी और उत्साह में लोग जय श्री राम के नारों के साथ झूमते दिखे।
सभी के सोशल मिडिया प्रोफाईल में दिखे राम
22 जनवरी को लेकर उत्साहित लोगों के सोषल मिडिया के प्रोफाईल में राम जी कि फोटो देखी गयी ऐसा लग रहा था कि देष का हर व्यक्ति का पहचान राम है। सभी लोग इस उत्साह को ऐसा मनाना चाहा कि यह क्षण उनके लिये अविस्मरणीय बन जाये।
त्रेता युग के अभिजीत मुर्हुत में जन्मे थे श्रीराम
त्रेता युग में जन्मे श्रीराम का कलियुग में उनके नवनिर्मित मंदिर पर उन्हें उसी मुर्हुत में प्रतिस्थापित किया गया जिसे अभिजीत मुर्हुत कहा गया। इसी मुर्हुत पर 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
पटना में दिखा एक मंदिर दिखा उपेक्षित
22 जनवरी 2024 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया हर दृष्टि में यह दिन खास था। और इस दिन के खास होने का एक मात्र कारण था रामजन्म भूमि अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थान पर प्रभु राम जी की प्राण प्रतिष्ठा जिस लेकर पूरे देष के मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही थी वहीं एक र्दुभाग्य देखने को मिला जहां पटना के आदर्ष चौक में माता संतोषी मंदिर में कोई भी आयोजन नहीं हुआ और यह मंदिर पूरे तरीके से उपेक्षित दिखा। जबकि इसी जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल में भोग-भण्डारे का आयोजन हुआ पर मंदिर की साफ-सफाई नहीं हुयी।
एकता की मिशाल ग्राम रनई डूब कर श्रीराम की भक्ति में हुआ राममय
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर पर ग्राम रनई में भव्य और दिव्य शोभायात्रा, राम दरबार झांकी,सुंदरकांड पाठ,आरती,दीपोत्सव एवं विशाल भोग, प्रसाद, भंडारे एवं जलपान का आयोजन किया गया। विकास शुक्ला के नेतृत्व में आस्तिक शुक्ला एवं समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से श्री हनुमान सेवा समिति रनई द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम में निर्मित भव्य राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर रनई में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री हनुमान सेवा समिति रनई के कार्यकारिणी प्रमुख शशि प्रकाश जायसवाल ने बताया कि पौष मास,शुक्ल पक्ष,द्वादशी तिथि, विक्रम संवत 2080, दिन सोमवार, दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से शिव मंदिर प्रांगण तक भव्य शोभायात्रा एवं राम दरबार झांकी दोपहर 12:00 बजे से निकाली गई। हनुमान मंदिर रनई प्रांगण में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, और हनुमान जी की पूजा आराधना उपरांत श्रीराम के गगनभेदी जयकारों के साथ शिव मंदिर रनई तक शोभायात्रा निकाली गई। शिव मन्दिर में समस्त श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया। शिव मंदिर से शोभायात्रा झांकी पूरे उत्साह, बाजे गाजे और पटाखों के साथ हनुमान मंदिर लाई गई। पुनः जलपान पश्चात हनुमान मंदिर रनई में दोपहर 3 बजे से सुंदरकांड पाठ किया गया। हनुमान मंदिर रनई में विशाल भोग प्रसाद भंडारे का आयोजन जमीदार परिवार द्वारा किया गया। सायं 6 बजे आरती दीपोत्सव एवं शानदार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम हजारों की संख्या में ग्रामीण जन,महिला और बच्चे उपस्थित रहे…
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोगी योगेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, महेश शुक्ला, विकास शुक्ला, रविशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, जवाहर गुप्ता, अंचल राजवाड़े, सत्यम साहू, शंकर सोनी, लोकेश शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, आस्तिक शुक्ला, अभिमन्यु शुक्ला, अंश शुक्ला, डॉक्टर विवेक साहू, नवीन साहू, कृष्ण चंद्र साहू, सत्यम साहू, निलेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय,अशोक सिंह,रामशंकर साहू, लक्ष्नधारी साहू,लक्ष्मण साहू,आनंद सोनी, छबीले प्रसाद ठाकुरिया, गिरधर ठाकुरिया, अंकित पाण्डेय, राधेश्याम साहू, राजेश साहू, विनोद साहू, विजय विश्वकर्मा,दिनेश नाविक, विश्वनाथ साहू, बालमिकी साहू, भोले बिसेन सहित समस्त ग्रामवासी रनई एवं श्री हनुमान सेवा समिति के विकास साहू, गौरव पाटकर, सोनू साहू, रोहित साहू, रोहित दुबे,नरेंद्र सिंह, अनिल, योगेश साहू, शौर्य कौशिक, अमन पटेल, आलोक साहू, आकाश साहू, राहुल साहू, विष्णु साहू, अशोक साहू,आयुष साहू, पप्पू साहू, राजकुमार साहू, सत्यम साहू, सुनील सिंह, आशीष साहू, अखिल साहू, महेंद्र साहू, अमन साहू, दिनेश, इंद्रपाल, दुर्गा प्रसाद सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply