जनकपुर@अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एमसीबी जिला राममय भक्ति में लीन

Share

भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह हरचौका में सुंदरकांड पाठ व महाआरती में हुई शामिल


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर,22 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के नवीन जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी राम भक्ति में लीन नजर आ रहे । इसी बीच पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से विधायक रेणुका सिंह भी राम भक्ति में लीन नजर आई। रेणुका सिंह ने हरचोका में राम लला के दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। जहां से प्रभु श्री राम के चरण छाीसगढ़ राज्य में पड़े थे। भगवान श्रीराम वनवास के दौरान भरतपुर लाक की मवई नदी पार कर हरचौका पहुंचे थे। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह हरचौका में प्रभु श्री राम की आराधना विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ करती नजर आई विधायक रेणुका सिंह ने सभी से एक दिया कौशल्या के राम के नाम छाीसगढ़ के भांचा प्रभु श्री राम के नाम प्रज्वलित करने की अपील भी की है।

अयोध्या में भगवान राम की स्थापना हो रही है उसी के उपलक्ष में सीतामढ़ी में हम लोग यह कार्यक्रम रखे हुए हैं मानस मंडली मानस गायन एवं 2500 दीपक जलाने का कार्यक्रम रखा गया है क्षेत्र वासियों को हमन आमंत्रण दिया है कि आए और इस कार्यक्रम में भाग ले
ज्ञान लता शर्मा हरचोका मंदिर आए हुए हैं हम लोग सभी राम मंडली से जैसा कि आप लोग जानता है कि छाीसगढ़ में श्री राम हमारे हमारे छाीसगढ में आए हुए हैं यहां सीता रसोई यहां पर श्री राम जी की भव्य मूर्ति बनी हुई है रामायण का प्रोग्राम रखा गया है
वैदेही शरण तिवारी सचिव

आज हमारे यहां सीता मढी हरचोका में राम जन्मोत्सव का बहुत बड़ा समारोह कर रहे है जहां-जहां भी क्षेत्र में मंदिर और देवालय हैं वहां पूजा अर्चना शुरू है छाीसगढ़ में प्रथम जहां भगवान प्रभु श्री 14 वर्ष का वनवास काल बिताए थे बच्चों का धाम के जितने भी क्षेत्रवासी हैं साथ में रामचरनपादुका की पूजा 5100दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा विद्यार्थियों के द्वारा जो की स्कूल से कुछ विद्यार्थी हैं उनके द्वारा राम कला दिखाई जाएगी। सुनील महाजन जैसा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आहवान किया है कि देश के 140 करोड लोग इसमें सम्मिलित हो इस उपलक्ष में भी हम लोग अपना योगदान डाल रहे हैं हमारे स्कूल तरफ की झांकी है वो हरचोका में जाएगी जन्मभूमि का सपना आज सरकार हो रहा है
दीप नारायण पांडे


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply