अंबिकापुर,22 जनवरी 2024 (घटती-घटना) । कलेक्टर सरगुजा भोसकर विलास संदीपन के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा सतीश अग्रवाल द्वारा संचालित जय हनुमान राइस मिल ग्राम पंचायत देवगढ़ विकासखंड सीतापुर द्वारा किसानों को धान विक्रय करने सम्बन्धित शिकायत पर औचक निरीक्षण कर जांच किया गया । शिकायत के आधार पर जांच दल द्वारा राइस मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मिलर्स के खिलाफ छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 एवम आवश्य्क वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी। कार्रवाई में रविंद सोनी खाद्य अधिकारी, अरुण विश्वकर्मा जिला विपणन अधिकारी , रोशन गुप्ता सहायक खाद्य अधिकारी एवम संदीप गुप्ता नोडल अधिकारी स्टेट वेयरहाउसिंग सम्मिलित थे।
