अम्बिकापुर@होली क्रास वीमेन्स कॉलेज,अम्बिकापुर में “राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा-2024” (एनजीपीई-2024) संपन्न

Share

21 जनवरी 2024 को होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज, अम्बिकापुर में “राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा-2024”

अम्बिकापुर, 21 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। (एनजी पीई-2024) का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि.शांता जोसेफ के सफल निर्देशन में संचालित किया गया। यह परीक्षा पूरे देश में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स द्वारा सम्पादित किया जाता है। परीक्षा के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर बी.पी. त्यागी, देहरादून,उाराखंड है। इस परीक्षा में वह पात्र है जो गणित व भौतिकी विषय सहित बी.एस-सी. भाग ढ्ढ,द्यद्य? में अध्ययनरत है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक केन्द्र से 10 प्रतिशत टॉपर परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है साथ ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कई उत्कृष्ट राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते है।
उक्त परीक्षा में होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज,अंबिकापुर के परीक्षा समन्वयक आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्रध्यापक, गणित द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में हमारे केन्द्र से इस परीक्षा में 107विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिसमें 100 विद्यार्थी उपस्थित तथा 07 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षा में भाग लेने से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के सर्टिफिकेट के अलावा अन्य पुरस्कार के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलती है । विदित हो कि यह परीक्षा महाविद्यालय में वर्ष 2016 से निरंतर सफलता पूर्वक आयोजित हो रही है। इस परीक्षा को संचालित करने में शिक्षकों सि. दिव्या गुलाब मिंज, सहायक प्रध्यापक, गणित, सुश्री श्वेता सिंह,सहायक प्रध्यापक, गणित, सुश्री मधु पाण्डेय, सहायक प्रध्यापक, भौतिकी, जगनारायण , सहायक प्रध्यापक, बायोटेक्नोलॉजी, अवधेश कुमार सहायक प्रध्यापक, बायोटेक्नोलॉजी व सागेरिका, सहायक प्रध्यापक, अंग्रेजी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वाहन किया। आयोजित परीक्षा के उपरान्त विगत वर्ष के राष्ट्रीय स्नातक भौतिकी परीक्षा-2023 (एनजी पीई-2023) में महाविद्यालय से सम्मिलित हुई 10 प्रतिशत छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ ने छात्राओं को अपनी शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना प्रेषित किया। अंत में परीक्षा के समन्वयक आलोक चक्रवर्ती द्वारा इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा को महाविद्यालय में संचालित करने का अवसर प्रदान करने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसेफ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply